Placeholder canvas

राजस्थान रॉयल्स का सफ़र हुआ खत्म, 50 गेंदों में मिली हार को लेकर कप्तान संजू सैमसन ने बताया कारण

IPL 2021 के 51वां मैच राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया और ये मैच को मुंबई इंडियंस ने महज 50 गेंदों (8.2 ओवर) में ही जीत लिया। वहीं अब इस हार को लेकर कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा बयान दिया है।

कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि अबू धाबी से आकर शारजाह में खेलना चुनौती पूर्ण था। पहली पारी में गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ‘यह बल्लेबाजी करने के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण विकेट था, पहली पारी में यह कठिन था। अबू धाबी से आकर, शारजाह में खेलना एक बड़ा अंतर था। बल्लेबाजों को ज्यादा दोष नहीं दे सकते, लेकिन पहली पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। अबू धाबी में बल्लेबाजों के अनुकूल विकेटों में से एक था, शारजाह में स्विच करना कठिन था।’

1 22

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अभी थोड़ा नि’राश हूं। इसके लिए हमें कुछ समय की जरूरत है और फिर अगले गेम के बारे में सोचना चाहिए। हम निश्चित तौर पर अगले मैच में बेहतर क्रिकेट खेलना चाहेंगे। हम जानते थे कि वे मजबूत होकर आएंगे, पावरप्ले में वे रन-रेट बढ़ाना चाहते थे। पहली पारी की तुलना में विकेट थोड़ा बेहतर था, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।”

इस मैच में राजस्थान रायल्स की टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर महज 90 रन बना सकी थी। इसके बाद सभी विकेट गिर गयी और सिर्फ 90 रन ही बने। वहीं, मुंबई इंडियंस टीम ने 8.2 ओवर यानी 50 गेंदों में टीम को जीत दिला दी। ईशान किशन के अर्धशतक के दम पर यह मुकाबला 70 गेंदें शेष रहते ही अपने नाम कर लिया। ईशान ने छ’क्के के साथ टीम को जीत दिलाई।

आपको बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल 2021) के सीजन से राजस्थान रायल्स का सफर अब ख’त्म हो गया है। टीम के पास अभी आखिरी लीग मैच बाकी है लेकिन प्लेआफ की रेस से राजस्थान की टीम बाहर हो चुकी है।