Placeholder canvas

टीवी पर रावण को जिं’दा करने वाले एक्टर असल में हैं राम भक्त, रामायण देख हुए भावुक

New Delhi: कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से घर में बंद हुए लोगों के लिए दूरदर्शन पर फिर से 80 के दशक का लोकप्रिय धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ शुरू किया गया। जिसे अपनी शुरुआत के साथ ही लोगों का बहुत ही ज्यादा प्यार मिला। पहले 3 दिन में ही सीरियल ने 170 मिलियन की व्यू रिच अपने नाम कर ली थी।

इस तरह की टीआरपी के बाद ये साफ हैं कि लोगों पर रामायण जादू पहले से ज्यादा काम कर रहा हैं। जैसे कोई रामायण बिना रावण के पूरी नहीं होती वैसे ही ये रामायण भी पूरी नहीं होती अगर इसका रावण इतना दमदार नहीं होता तो। रामानंद सागर की रामायण की रावण के किरदार को जिस दमदार तरीके से अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था। आज तक किसी और ने वैसे दमदार रावण कैरेक्टर प्ले नहीं किया।

1 68

इस मोस्ट पॉपुलर और लवली सीरियल में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार इस तरह निभाया था, कि आज भी अगर उनके उस किरदार को देखों तो लगता हैं कि टीवी पर दिखने वाला सख्श सच का रावण है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि रावण इतना जिंदा किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी असल जिंदगी में बहुत ही बड़े राम भक्त है।

राम भक्त अरविंद त्रिवेदी का हाल ही में आया एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है। टीवी के रावण का ये वीडियो टिकटॉक पर आया है, जिसमें अरविंद त्रिवेदी जी टीवी पर फिर से शुरू हुए रामायण को देखते हुए काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो आपको उन्हें पहचानने में थोड़ी परेशानी जरूर होगी। क्योंकि इस वीडियो में वो पहले से बहुत ही बूढ़े नजर आ रहे हैं। लेकिन यकीन मानिए वायरल वीडियो में आप उन्हें देखकर बेहद ही खुश होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद त्रिवेदी को रामायण के बाद कई फिल्मों में विलेन और नेगेटिव किरदार करने का मौका मिला था।