Placeholder canvas

रमज़ान के दौरान दुबई के स्कूलों के लिए की गयी ये बड़ी घोषणा

इस समय सभी देश कोरोना वायरस की वजह से परेशान है। वहीं कोरोंना वायरस से मचे कोहराम के बीच मुस्लिम के पाक महीने रमजान की शुरुआत होने वाली हैं। वहीं इस बीच दुबई में ज्ञान और मानव विकास प्राधिकरण (केएचडीए) ने रमजान के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है।

मानव विकास प्राधिकरण (केएचडीए) ने स्कूलों के समय को लेकर के बड़ा ऐलान किया है। मानव विकास प्राधिकरण (केएचडीए) ने कहा है कि रमजान के दौरान ज्यादातर स्कूल सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक काम करेंगे।

मानव विकास प्राधिकरण (केएचडीए) ने स्कूल के समय की जानकारी ट्वीट करकर दी है उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अधिकांश स्कूलों के लिए रमजान का समय सुबह 9 बजे से होगा। यदि अन्य समय उनके माता-पिता समुदाय को बेहतर मानते हैं तो स्कूल इसे बदल सकते हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि छात्र और शिक्षक पवित्र महीने के दौरान अपने परिवार के साथ अतिरिक्त समय बिताते हैं – हम स्कूलों को काम सौंपते समय इस बात का ध्यान रखने के लिए कहते हैं।

इससे पहले यहां की सरकार ने रमजान के शुरू होने से पहले कर्मचारियों को लेकर भी एक घोषणा की थी यहां की सरकार ने कर्मचारियों को लेकर घोषणा की थी कि रमजान के समय सभी कर्मचारियों के काम करने का समय 9 से 2 बजे तक का होगा यानि कि रमजान के समय सभी कर्मचारी सिर्फ 5 घंटे हो काम करेंगे।

आपको बता दें, इस समय सभी देश कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो रखें हैं। वहीं इस लॉक डाउन के बीच रमजान शुरू होने वाले हैं। जिसको लेकर सरकार नई तैयारी में लगी हुई है। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।