इरफान ने गेंद से मचाया गदर, 22 साल के धुरंधर ने 57 गेंद में ठोके 85 रन, शोएब मलिक की टीम को मिली जीत
इरफान ने गेंद से मचाया गदर, 22 साल के धुरंधर ने 57 गेंद में ठोके 85 रन, शोएब मलिक की टीम को मिली जीत

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिलहेट स्ट्राइकर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच हुए मुकाबले को रंगपुर की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। ये मैच शेर ए बंगला स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स की टीम ने 170/2 रन बनाए। जवाब में रंगपुर की टीम ने ये लक्ष्य 12 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

टाविड हृदोय ने और मुश्फिकुर ने लगाए अर्धशतक

रंगपुर के कैप्टन नुरुल हसन ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सिल्हेट स्ट्राइकर्स को 22 वर्षीय टाविड हृदोय ने बेहद अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 57 गेंद पर 85 रन बनाए। जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वह अंत तक नॉट आउट रहे।

उनका साथ दिया मुश्फिकुर रहीम ने जिन्होंने जिन्होंने 35 गेंद पर 55* रन बनाए। जिसमें तीन छक्के शामिल थे। इन दोनों के बीच 111* रन की साझेदारी हुई। रंगपुर की टीम से मेंहदी हसन और हसन मेहमूद ने एक एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल ने बल्ले से बरपाया कहर, 80 चौके और 4 छक्कों के साथ ठोके 585 रन, जल्द मिल सकती टीम इंडिया में एंट्री

शोएब मलिक ने खेली आतिशी पारी, रोनी तालुकदार ने लगाया अर्धशतक

वहीं इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने आई रंगपुर की टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (45) और रोनी तालुकदार (66) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 100 रन जोड़े।

उसके बाद पूर्व पाकिस्तानी कैप्टन शोएब मालिक ने 24 गेंद पर 41* रन बना टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और 1 छक्का लगाया। नुरुल हसन ने भी नाबाद 17 रन की पारी खेली।

रंगपुर की टीम ने 12 गेंद शेष रहते 8 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। शोएब मलिक ने स्टाइल से छक्का मार अपनी टीम को जीत दिलाई। रोनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच मिला। मोहम्मद इरफान ने 1 विकेट लिया।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में इस हार के बावजूद सिल्हेट स्ट्राइकर्स की टीम टॉप पर हैं। वहीं रंगपुर की टीम चौथे स्थान पर है।। शोएब मलिक थर्ड हाईएस्ट स्कोरर है। उन्होंने 10 मैच में 347रन बना लिए है। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।

ये भी पढ़ें- यूसुफ पठान के टीम को मिली जीत, गौतम गंभीर के टीम के धुरंधर ने बल्ले से मचाया गदर, जहीर खान भी चमके