Placeholder canvas

IPL में टीम खरीद सकते हैं रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, इस बार 2 नई टीमें होंगी शामिल

बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इंडियन प्रीमियर लीग की टीम के मालिक बनना चाहते हैं। आईपीएल के 2022 सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी का होना तय है, जिससे टीमों की संख्या बढ़कर दस हो जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणवीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही आईपीएल बिड में टीम खरीदने के लिए बोली लगाते हुए नज़र आएंगे। ख़बरों के मुताबिक 25 अक्टूबर से टीम बिडिंग की शुरुआत होगी। टॉप 2 बिडर्स को टीम के राइट्स मिलेंगे।

रणवीर-दीपिका IPL की नई टीम के लिए लगाएंगे बोली!

1 80

आपको बता दें कि अभी तक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब जो अभिनेत्री प्रीति जिंटा की टीम है और कोलकाता नाईट राइडर्स जो कि शाहरुख़ खान और जूही चावला की टीम है दोनों टीमें आईपीएल खेल रहीं हैं। रणवीर और दीपिका पादुकोण स्पोर्ट को काफी पसंद करते हैं ऐसे में यदि दोनों मिलकर आईपीएल में नई टीम खरीदते हैं तो कोई आश्चर्य नही होना चाहिए। रणवीर कपूर ने दो स्पोर्टिंग टूर्नामेंट में भागीदारी की हुई है जिसमें इंग्लिश प्रीमियर लीग और एनबीए शामिल है। वहीँ दूसरी तरफ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पापा प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन में चैंपियन भी रहें हैं।

रणवीर दीपिका के अलावा ये भी होंगे शामिल

ipl

गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर के अलावा 2 नई टीमों को खरीदने के लिए कई समूह इस बिड में शामिल होंगे। जो इस प्रकार हैं- अरबिंदो फार्मा, अडानी ग्रुप, ग्लेजर फैमिली, टोरंटा फार्मा, जिंदल स्टील(नवीन जिंदल), हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, रानी स्क्रूवाला, कोटक ग्रुप, सिंगापूर बेस्ड पीई फर्म,एम् ग्रुप, सीवीसी पार्टनर्स,ब्रॉडकास्ट एंड स्पोर्ट कंसल्टिंग एजेंसीज आईटीडब्ल्यू और आरपी- संजीब गोयनका ग्रुप।

बीसीसीआई को इतने बिडिंग प्राइस की है उम्मीद

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक बीसीसीआई तकरीबन 7 हज़ार करोड़ से 10 हज़ार करोड की बिडिंग प्राइस की आस लगाए हुए है। दूसरी तरफ इसका आधार मूल्य 2 हज़ार करोड़ रुपये रखा गया है। गौर करने वाली बात ये है कि आईपीएल में बोली लगाकर रणवीर और दीपिका कितनी सफलता हासिल कर पाते हैं।