रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब?
रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब?

हाल ही में कुछ दिनों पहले इंग्लैंड की सरजमी पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया था। जहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को शिकस्त देकर पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

अब जब इसी साल अक्टूबर और नवंबर महीने में भारत की सरजमी पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है तो इस टूर्नामेंट को जीतने वाली प्रबल दावेदार टीम के बारे में रवि शास्त्री ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

भारत जीत सकता है ओडीआई वर्ल्ड कप

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे रवि शास्त्री ने ‘द वीक’सिर्फ बातचीत के दौरान कहा है कि मुझे ऐसा महसूस होता है कि टीम इंडिया साल 2023 का वनडे विश्व कप अपने नाम करने वाली टीमों में शामिल प्रबल दावेदारों में से एक है।

ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा बाहर तो इस युवा की खुली किस्मत

जसप्रीत बुमराह है देश के अहम खिलाड़ी, ऐसा करने से हो सकता है नुकसान

पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बात करते हुए कहा है कि हुआ हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्लेयर हैं। मगर आप उनके साथ जल्दबाजी करने की कोशिश करेंगे तो आप उन्हें 4 माह बाद खो सकते हैं। ऐसे में उनके बारे में अभी कोई फैसला लेना जल्दबाजी होगी।

जसप्रीत बुमराह लंबे अंतराल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। कहा यह जा रहा है कि टीम इंडिया के सिलेक्टेर चाह रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे से भारतीय टीम में वापसी करें।

सही कांबिनेशन का करना होगा चुनाव

रवि शास्त्री ने टीम के कांबिनेशन को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा है कि एक परफेक्ट टीम बनाने के लिए आपको सही संतुलन की जरूरत होगी। इस दिशा में मैं मानता हूं कि टॉप सिक्स बल्लेबाजों की लिस्ट में 2 प्लेयर बाएं हाथ के हूं तो टीम को इसका काफी फायदा मिल सकता है। इस खिलाड़ी ने साथ में ही संजू सैमसन को लेकर कहा है कि उन्हें अपनी क्षमता के बारे में ठीक से नहीं पता है। सैमसन टीम इंडिया को मुकाबला जिताने की क्षमता रखते हैं।

साथ में ही उन्होंने भारतीय टीम के 20 खिलाड़ियों को लेकर बात करते हुए कहा कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के अधिक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं ऐसे में टीम के पूर्व में बैकअप खिलाड़ियों का होना बहुत ही जरूरी है।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान