Placeholder canvas

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चली ‘सर’ जडेजा की तलवार, तीसरा शतक जड़ बना डाले कई कीर्तिमान

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम ने पहले दिन के स्कोर 387 रनों के योग से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 416 रन स्कोरबोर्ड पर लगा ली है।

एक तरफ जहां पहले दिन के खेल के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आकर्षण का केंद्र से तो वहीं दूसरे दिन पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज Ravindra Jadeja ने शानदार शतक लगाकर महफिल लूट ली।

194 गेंदों में खेली 104 रन की पारी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja ने पहले दिन के खेल से 83 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे दिन के खेल के दौरान शतक में तब्दील किया। उन्होंने 104 रनों की शतकीय पारी के दौरान 194 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 13 चौके भी लगाए।

एंडरसन का शिकार बन कर पवेलियन लौटे रविंद्र जडेजा

2 18

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन 104 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

एंडरसन ने Ravindra Jadeja को क्लीन बोल्ड किया। जिस समय रविंद्र जडेजा आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे उस दौरान भारतीय टीम का स्कोर 375 रनों पर 9 विकेट था।

Ravindra Jadeja ने चौका लगाकर पूरा किया शतक

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja ने अंग्रेज गेंदबाज मैटी पॉट्स की बॉल को बाउंड्री के बाहर भेज कर अपना शतक पूरा किया। आपको बता दें कि ये टेस्ट शतक रविंद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट कैरियर का तीसरा शतक है।

एजबेस्टन में शतक जमाकर वह एक खास लिस्ट में शामिल हुए। अभी तक चार भारतीय खिलाड़ी ही इस मैदान पर शतक जड़ चुके हैं। एजबेस्टन मैदान में शतक जड़ने वाले की लिस्ट में भारतीय सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और अब रवींद्र जडेजा शामिल हो चुके हैं।

एक पारी में दो लेफ्ट हैंडर द्वारा शतक (भारत के लिए)

एस. रमेश (110) और सौरव गांगुली (125) बनाम न्यूजीलैंड, 1999 सौरव गांगुली (239) बनाम युवराज सिंह (169) बनाम पाकिस्तान, 2007 ऋषभ पंत (146) बनाम रवींद्र जडेजा (104) बनाम इंग्लैंड, 2022

गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाने में सफल रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रविंद्र जडेजा (83) और मोहम्मद शमी (0) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। पहले दिन बारिश के चलते खेल प्रभावित हुआ और सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके थे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के आगे पानी मांगने को मजबूर हुए अंग्रेज, ऐसे पलट दिया मैच का रुख