Placeholder canvas

चौकीदारी का काम करते थे पिता, मां के देहांत के बाद छोड़ दिया था क्रिकेट, फिर कड़ी मेहनत से रविंद्र जडेजा ने ऐसे पाई सफलता

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले रविंद्र जडेजा आज अपना 34 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में जन्मे थे।

उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर मौजूदा समय की बात करें तो वे चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, बहुत ही जल्द रविंद्र जडेजा दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ सकते हैं।

टीम इंडिया के दिक्कत स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में हिस्सा लेने का मौका मिला और उन्होंने गेंद और बल्ले से खूब जलवा बिखेरा।

इसके बाद इन्हें साल 2009 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। वनडे क्रिकेट के शुरुआती 4 सालों में इन्होंने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। लेकिन साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इन्होंने सबसे अधिक विकेट लेकर गोल्डन बॉल अपने नाम की थी। तब से लेकर अब तक यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहा है और भारत के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेलता नजर आता है।

ये भी पढ़ें- ब्रेट ली ने कोहली, रोहित नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल, बताया टी20 का सुपरस्टार

रवींद्र जडेजा के पिता थे चौकीदार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध एक निजी कंपनी में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। रविंद्र जडेजा शुरू से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और अपने कैरियर की शुरुआत करने से पहले भी अपने पिता से इसके बारे में बताने से डरते थे।

साल 2005 में एक दुर्घटना में एक की माता का देहांत हो गया था। माता की मौत के बाद जडेजा को इतना गहरा सदमा लगा कि इन्होंने क्रिकेट से दूर होने का मन बना लिया था। लेकिन बाद में कुछ की सलाह मानकर इन्होंने दोबारा क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

गौरतलब है कि पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इन्हें धोनी के स्थान पर अपना नया कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि शुरुआती मुकाबलों में इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

ऐसे में ऐसी अफवाहें भी उड़ी थी कि रवींद्र जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच सबकुछ ठीक ठाक नहीं है। इसी बीच रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा टीम का कप्तान बना दिया था।

ये भी पढे़ं- 132 के औसत से आखिरी 5 मैच में बल्ले से बरपाया कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे भारतीय टेस्ट टीम में मौका