Placeholder canvas

एमएस धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने पर Virat Kohli का आया रिएक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में CSK की फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह पर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का नया कप्तान बनाया है।

धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद Virat Kohli का रिएक्शन

धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर क्रिकेट फैंस के अलावा क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपना रिएक्शन दिया।

उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, येलो जर्सी में शानदार कप्तानी का कार्यकाल। एक अध्याय प्रशंसक कभी नहीं भूलेंगे, हमेशा सम्मान।”

आईपीएल की शुरुआत से टीम की अगुवाई कर रहे थे धोनी

ms dhoni ipl

आपको बताते चलें कि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए मैदान पर तो दिखाई देंगे मगर उनके नाम के आगे कप्तान शब्द नहीं लगा।

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथ ने पत्रकारों से कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है और हम, आप और सब को उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।

CSK ने इन खिलाड़ियों के साथ जडेजा को किया था रिटेन

jadeza 15महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल की शुरुआत से पहले ऐसा कदम उठाने (कप्तानी छोड़ने) के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है। रवींद्र जडेजा को मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बड़ी राशि देकर टीम में बरकरार रखा था।

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालने जा रहे रवींद्र जडेजा ने कप्तान बनाए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था “मेरे ऊपर एक बहुत भारी भरकम और बड़ी जिम्मेदारी है। माही भाई ने पहले से ही एक बड़ी विरासत स्थापित की है, मुझे इसे बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ाना है। मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह (धोनी) यहां हैं। वह टीम का हिस्सा है।

मुझे जब भी जो कुछ भी पूछना होगा या राय चाहिए होगी तो मैं निश्चित रूप से उनके पास जाऊंगा। इसलिए, मैं बहुत चिंतित नहीं हूं। आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। चीयर्स। हमारा समर्थन करते रहें धन्यवाद।”

ये भी पढ़ें- कल से शुरू होगा IPL का महाकुंभ; CSK और KKR में होगी भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी