रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल उन्हें आउटगोइंग कॉल के लिए पैसे देने पड़ेंगे । इसके पीछे की वजह इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस लेना है।
रिलायंस जियो ने बताया है कि अब नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को कॅाल के लिए पैसे देने पड़ेंगे, हालांकि अगर आप जियो से जियो या लैंडलाइन पर फोन करते हैं तो वह पूरी तरह से फ्री रहेगा। यह नियम आज यानि 10 अक्टूबर से ही लागू हो जाएंगे।
बता दें, ट्राई ने साल 2017 में इंटरकनेक्शन यूजर चार्जेज को 14 पैसे से घटाकर 6 पैसे कर दिया था। माना जा रहा है यह आने वाले अगले साल तक पूरी तरह से हटा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इस मामले पर अंतिम राय नहीं बन सकी है। यही वजह है जियो ने नॉन जिओ नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पैसे लेने का ऐलान किया है।
रिलायंस जिओ कंपनी का कहना है कि जब तक ट्राई दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए शून्य टर्मिनेशन की व्यवस्था को लागू नहीं करती। तब तक इस पर शुल्क हो जाएगा, हालांकि हम इसके बदले मोबाइल डाटा प्रोवाइड करेंगे। ऐसे में काफी हद तक ग्राहकों को राहत मिल सकती है।
buy modafinil 200mg generic purchase provigil sale
buy modafinil 200mg without prescription