Placeholder canvas

IPL 2022: नो-बॉल विवाद पर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दी प्रतिक्रिया

22 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला।

दरअसल नो-बॉल विवाद की वजह से यह मैच काफी सुर्खियों में रहा और अंपायर के फैसले के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पूरे विवाद के केंद्र में रहे थे।

Rishabh Pant

मैच में दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाने का इशारा किया था।

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच Ricky Ponting ने दी प्रतिक्रिया

अब नो बाॅल विवाद पर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच Ricky Ponting ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच Ricky Ponting ने अपनी टीम द्वारा किए गए व्यवहार को गलत बताया। इसके साथ ही अंपायर के फैसले पर भी सहमत नहीं दिखाई दिए।

जानकारी के लिए आपको बता दें, 22 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच जो मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को Ricky Ponting अपनी फैमिली के एक सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते मिस कर बैठे थे।

2 286

वहीं अब नो बाॅल विवाद पर Ricky Ponting ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी राय रखी जिसमें उन्होंने कहा कि, “जो हुआ वो सब गलत था। अंपायर का फैसला सही नहीं था, लेकिन आपको इसके साथ आगे बढ़ना होगा। हमारे खिलाड़ियों ने जो व्यवहार किया और असिस्टेंट कोच मैदान पर चले गए। ये ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे हम खुश हों या हमें गर्व हो। मैंने इस बारे में उन लोगों से बात की है।”

अपनी बात को जारी रखते हुए Ricky Ponting ने कहा कि, ‘”दिल्ली कैपिटल्स की टीम बीते कुछ समय में मुश्किल वक्त से गुजर रही है। टीम में कोविड के मामले सामने आए थे जिसके बाद लोगों को होटल रूम क्वारंटीन रहना पड़ा था। इस कारण सबके अंदर झुंझलाहट आ गई थी। ऊपर से वो मुकाबला काफी कांटेदार भी, जिस वजह से उस तरह की प्रतिक्रिया सामने आई।”

गौरतलब है कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम सिर्फ 207 रन ही बना पायी। इस दौरान उसने अपने 8 विकेट भी गंवाएं और उसे मुकाबले में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- राशिद खान ने बताया 3 बल्लेबाजों के नाम, जिन्हें आउट कर पूरा करना चाहते हैं अपनी ड्रीम हैट्रिक; लिस्ट में कोहली का भी नाम