Placeholder canvas

विदेशी सरजमीं पर पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

एजबेस्टन टेस्ट के दौरान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की स्थिति मजबूत करते आये हैं। भारत की पहली पारी में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने के बाद अब उन्होंने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। इस अर्धशतक के साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जो आज तक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नहीं हो पाया था।

दूसरी पारी में अर्धशतक ठोकने के बाद ऋषभ पंत भारत के पहले विकेटकीपर बन गये, जिसने विदेशी सरजमीं पर शतक के बाद अर्धशतक जमाया। एमएस धोनी से लेकर फारुख इंजीनियर तक कोई भी दिग्गज आज तक ऐसा नहीं कर पाया था, जो इय युवा खिलाड़ी ने कर दिखाया है।

बता दें कि भारत के दो ही विकेटकीपर पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगा पाये हैं। साल 1973 में फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 121 और 66 रनों की पारियां खेली थी। हालांकि, पंत ने ये कारनामा घरेलु नहीं बल्कि विदेशी धरती पर कर दिखाया है।

पंत ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में 76 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा। इसमें सात चौके शामिल थे। पंत दूसरी पारी में 57 रनों पर आउच होकर पवेलियन लौट गये हैं। पंत ने दूसरी पारी में जैक लीच की गेंद पर रिवर्स स्विप खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। गेंद उनके ग्लव्स पर जाकर लगी और जो रूट के हाथों में समा गयी।