Placeholder canvas

3.80 करोड़ के बल्लेबाज ने डुबाई संजू सैमसन के टीम की लुटिया, फैंस ने ट्वीटर पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से संजू सैसमन की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

सबसे पहले बल्लेबाजी करने आयी लखनऊ टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान जिस बल्लेबाज ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।

वो काइल मेयर्स रहें, जिन्होंने 51 रनों की पारी खेली। इसके बाद जवाब में आयी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 144 रन ही बनाए। ऐसे में उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पिछले मुकाबले में हार झेलने वाली लखनऊ की टीम जीत की राह पर लौट आई है।

राजस्थान के बल्लेबाज का रहा निराशाजनक प्रदर्शन

लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा मिले 155 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत अच्छी रही, हालांकि सलामी बल्लेबाज के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 35 गेंदों पर 44 रन बनाए। वहीं जोस बटलर ने 41 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।

जिस बल्लेबाज ने राजस्थान राॅयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया। वो 3.8 करोड़ के बल्लेबाज रियान पराग रहें, जिन्होंने आखिरी समय में 12 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन द्वारा खराब फाॅर्म से जूझ रहे रियान पराग को मौका देना सवाल के घेरे में हैं।

5 मैचोंं में रियान पराग ने बनाए 54 रन

अगर आखिरी 5 मुकाबले की बात किया जाए तो का स्कोर 15, 5, 7, 20 और 7 का रहा। बावजूद इसके रियान पराग को बार बार मौका दिए गए। ऐसे में अब फैंस के अलावा दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उन पर सवाल खड़े किए।

फैंस के फूटा गुस्सा

रियान पराग के खराब फाॅर्म को देखकर क्रिकेट फैंस का भी गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया। एक फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि रियान पराग ने आज राजस्थान की जर्सी में आखिरी मैच खेला हो। 52 आईपीएल मैचों में उन्होंने 16.46 की औसत से 576 रन 123.61 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। किसी और को मौका दें राजस्थान रॉयल्स।”

गौतम गंभीर के इस फैसले के दम पर जीती लखनऊ

155 रनों के लक्ष्य का पीछा जब राजस्थान कर रही थी तो उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा नहीं लग रहा था वो मैच गंवा देगी, लेकिन लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर के एक फैसले ने लखनऊ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दरअसल मेंटर गौतम गंभीरने इस मैच में मार्क वुड की जगह नवीन उल हक को मौका दिया था। नवीन उल हक ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट चटका। वहीं इसके अलावा तीन विकेट आवेश खान और एक विकेट मार्कस स्टोइनिस को मिला।