Placeholder canvas

Road Safety Series: मैदान पर फिर जलवा दिखाने को तैयार है सचिन- सहवाग की जोड़ी, 4 शहरों में खेले जाएंगे मैच

हाल ही में लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) का सफल आयोजन किया गया था और अब जल्दी आपको रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में पूर्व दिग्गज अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे। इसमें भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनके साथ वीरेन्द्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में वापसी कर सकते हैं।

इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के दिग्गज नजर आएंगे। मगर पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गजों की टीम ने इस टूर्नामेंट में नहीं हिस्सा लिया था। लेकिन इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेती है तो रिकी पोंटिंग शेन वार्न सहित अन्य दिग्गज इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे।

इन जगहों पर खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले (Road Safety World Series) 

ekana1

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) टूर्नामेंट का ऐलान हो गया है। 10 मार्च के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व दिग्गजों का यह टूर्नामेंट फरवरी माह की आखिरी हफ्ते में शुरू होगा और मार्च के पहले सप्ताह में फाइनल का आयोजन होगा। साल 2022 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सारे मैच चार बड़े शहरों में खेले जाएंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के मैच लखनऊ, इंदौर, विशाखापट्टनम और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का पहला संस्करण रहा था भारत के नाम

1 1

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) टूर्नामेंट के पहले सीजन का खिताब भारत में जीता था। जबकि पिछले सीजन में इस टूर्नामेंट में भारत के यूसुफ पठान इरफान पठान(Irfan Pathan) और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने शिरकत की थी।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी जहां पर उसने श्रीलंका की टीम को 14 रनों से मात दी थी। भारतीय टीम की अगवाई सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कर रहे थे। पिछला सीजन रायपुर में आयोजित किया गया था।

साल 2021 के रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग इरफान पठान यूसुफ पठान और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में शिरकत की थी। और इस बार भी इस टूर्नामेंट में काफी रोमांच आने वाला है। दुनिया के क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों के दिग्गज भी इस लीग में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli का दिखा जलवा, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॅार्ड; पोटिंग को भी छोड़ा पीछे