Rohit Sharma

Rohit Sharma : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीती रात साउथेम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरूआत में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम इंडिया का पहला विकेट महज 29 रनों के स्कोर पर ही गिर गया था।

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने छोटी और दमदार पारी खेली, जिसकी मदद से उन्होंने विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कप्तान में पहले टी20 में 14 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। उन्हें मोईन अली ने अपना शिकार बनाया। रोहित की पारी छोटी जरूरर थी, लेकिन इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा सबसे तेज एक हजार टी20 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। बता दें कि ये रिकॉर्ड पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 30 पारियों में 1000 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने 29 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है।

Rohit Sharma

Rohit Sharma : टी20 रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा

गौरतलब है कि रोहित का अब तक का टी20 रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक खेले गये 125 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 3,313 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 4 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर 118 रनों का रहा है। रोहित ने इस फॉर्मेट में 293 चौके और 155 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा वे 50 कैच भी लपक चुके हैं।

गौरतलब है कि कोरोना से उबरने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैदान पर वापसी की है। एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेने गये पांचवे टेस्ट से कुछ ही दिन पहले वे कोरोना पॉजीटिव पाये गये थे, जिस वजह से वे उस मैच में नहीं खेल पाये थे।