Placeholder canvas

शुभमन गिल ने उड़ाई न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां, रोहित शर्मा ने भी बल्ले से मचाया गदर, चौके-छक्के की जमकर बारिश

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाए हैं।

खबर लिखे जाने तक दोनों खिलाड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। इस वक्त टीम इंडिया बिना विकेट गंवाए 147 रन बना चुकी है, जिसमें रोहित शर्मा ने 77 रन और शुभमन गिल ने 66 रन का योगदान दिया है।

टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला

आपको बताते चलें कि सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवा चुकी मेहमान टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। यह मुकाबला इंदौर स्थित होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

जहां पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शुरुआत के 17 ओवर में 147 रन जोड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें :आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन, बल्लेबाज ने की आंद्रे रसेल की जमकर कूटाई, लगातार 2 छक्के ठोक दिलाई जीत

शुभमन गिल का सीरीज में रहा है शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल आज के मुकाबले से पहले सीरीज के पहले मुकाबले में दोहरा शतक लगा चुके हैं। उस मुकाबले में उन्होंने 208 रन बनाए थे।

जबकि दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने रायपुर में नाबाद 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। और आज इंदौर में खेले जा रहे मुकाबले में शुभ्मन गिल 38 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाकर 54 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

रोहित शर्मा का लगातार दूसरा अर्धशतक

रायपुर में टीम के लिए 51 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने आज खेले जा रहे हैं। मुकाबलों में 45 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 58 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिल रही। उनका साथ देने के लिए क्रीज पर शुभमन मौजूद हैं।

गौरतलब है कि मेजबान टीम भारत सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। अगर आज के मुकाबले में भी टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ हो जाएगा। तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, इन 2 दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, यहां जानें प्लेइंग 11