Placeholder canvas

IND vs WI: रोहित शर्मा ने पकड़ा ऐसा शानदार कैच, फैन हो गए ट्विटर यूजर्स; देखें Video

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीराज का पहला मुकाबला आज, 16 फरवरी को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए। ऐसे में अब टीम इंडिया को जीत के लिए 158 रन की दरकार है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डाइव लगाकर लपक लिया मुश्किल कैच

वेस्टइंडीज की पारी का अंत भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक शानदार कैच पकड़कर किया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरीके से कैच लपक। उससे उनके फिटनेस का प्रमाण मिलता है। उनके इस फील्डिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। ट्वीटर पर बड़ी तदाद में क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस कैच की तारीफ कर रहे हैं और उनकी फिटनेस के सबूत के तौर पर पेश कर रहे हैं।

जिस वक्त टीम इंडिया की तरफ से 20वां ओवर हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे तो उसी दौरान ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज ओडियन स्मिथ ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की।

इसी दौरान जब गेंद हवा में मिड ऑफ की दिशा में जा रही थी तो उसी समय एक्स्ट्रा कवर में खड़े कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फुर्तीले अंदाज में डाइव लगाकर कैच को लपक लिया। उस वक्त दूसरी ओर खड़े सूर्यकुमार यादव भी कैच लपकने के लिए आ रहे थे, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भरोसा था कि वह यह कैच पकड़ लेंगे और अंत में एक बेहतरीन कैच लपक लिया।

देखें वीडियो

रवि बिश्नोई ने किया बेहतरीन गेंदबाजी

RAVI BISNOI DEBUE

टीम इंडिया के लिए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों के पहले मुकाबले में उतरकर शानदार अंदाज में डेब्यू किया। उन्होंने भारत के लिए 4 ओवर गेंदबाजी करके 2 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 रन भी दिए। इस मुकाबले में उन्होंने रोस्टेन चेज 4 रन और रोवमैन पावेल 2 रन का विकेट हासिल किया।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉट्रेल

ये भी पढ़ें- IND vs WI: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, रवि बिश्नोई ने किया डेब्यू; देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन