Placeholder canvas

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा खेल पाएंगे या नहीं? सामने आयी बड़ी अपडेट

टीम इंडिया और बांग्लादेश (India vs Bangkadesh) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का आज तीसरा दिन था। इस मुकाबले के दिन भारतीय टीम अभी तक ड्राइविंग सीट पर है।

पहली पारी में 404 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 258 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसी बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। खबर यह है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उपलब्ध रह सकते हैं।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे मुकाबले की सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। अंगूठे की चोट खाने के बाद रोहित शर्मा सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला नहीं खेल सके थे। ऐसे में वह अब पहले टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हैं।

रोहित शर्मा मौजूदा समय में स्वदेश में अपना इलाज करा रहे हैं और उन्होंने खुद टीम प्रबंधन को इस बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है कि वह दूसरे टेस्ट मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: विकेट के लिए तरसे भारतीय बाॅलर्स, दोनों ओपनरों ने ठोकी फिफ्टी, जीत से 394 रन दूर बांग्लादेश टीम

दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए थे रोहित शर्मा

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा 17 दिसंबर तक बांग्लादेश आ सकते हैं। रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अंगूठे से लगातार खून बहने के बावजूद भी संकट के समय टीम के लिए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए थे।

मगर उस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के विरुद्ध घरेलू सीरीज खेलने के बाद किसी भी टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं।

इस साल टेस्ट क्रिकेट के लिए इस टीम के खिलाफ उतरे हैं रोहित

दरअसल, इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले गए पांचवी टेस्ट मुकाबले के दौरान वह कोरोनावायरस से संक्रमित थे और अब वह बांग्लादेश दौरे पर भी पहला टेस्ट मुकाबला नहीं खेल सके हैं। रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट मुकाबले तक फिट होने की संभावना है। यह खबर भारतीय फैंस के लिए राहत भरी हो सकती है।

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मेजबानों के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 258 रन पर दो विकेट खोकर पारी घोषित कर दी थी।

पहली पारी में 150 रनों पर सीमित ने वाली बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में बगैर विकेट खोए 42 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं।

ये भी पढ़ें :जो रूट ने बना डाला ऐसा विश्व रिकाॅर्ड, जिसे शायद ही विराट कोहली और रोहित शर्मा तोड़ पाए!