Placeholder canvas

WI vs IND: पहले टेस्ट में कैसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम? कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो रहा है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बात किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स खेलेंगे। इसके अलावा तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा।

टीम इंडिया के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन पर खुलासा करते हुए कहा कि, “विकेट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि हम दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को जीता चुका वर्ल्ड कप का खिताब, संन्यास लेने के बाद मैदान पर फिर होगी इस दिग्गज की वापसी

हमने जो देखा है 2017 में यहां पर आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था और काफी सारे विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। हमने यहां पर काफी प्रैक्टिस भी की है और जिस तरह का बाउंस मिला है, हमें लगता है कि 3-2 के कॉम्बिनेशन के साथ उतरना सही रहेगा।”

इन गेंदबाजों को मिल सकता मौका

गौरतलब है कि अश्विन और जडेजा की जोड़ी के साथ टीम इंडिया उतर सकती है। इसके अलावा टीम के पास इस बार कई युवा तेज गेंदबाज भी हैं, जिसमें मोहम्मद सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर का खेलना तय है। ऐसे में मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी में से किसी एक को ही मौका मिलेगा।

क्या पहले टेस्ट मैच में छाएंगे संकट के बादल?

आपको बता दें कि विंडसर पार्क में 12 जुलाई को बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जुलाई को 60 प्रतिशत तक बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के अन्य दिनों में थोड़ी-थोड़ी बूंदाबांदी हो सकती है। तो वहीं मैच के आखिरी दिन मौसम विभाग के अनुसार वेस्टइंडीज के विंडसर पार्क में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसे होगा भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ करेगा ओपनिंग