Placeholder canvas

IND vs BAN: पहले वनडे में हार के बाद रोहित शर्मा कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कल होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।

ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में इन तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

1. शिखर धवन

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शिखर धवन को बाहर कर सकते हैं तथा शिखर धवन की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

बता दें कि ईशान किशन एक बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। शिखर धवन पहले वनडे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढे़ं- 16 महीने से वापसी का इतंजार, विराट कोहली की तरह बल्ले से मचाता गदर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

2. शाहबाज अहमद

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं। वहीं उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।

बता दें कि पहले वनडे मैच में शाहबाज अहमद जीरो रन पर ही अपना विकेट देते चले थे, जबकि गेंदबाजी के दौरान भी वह एक भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाए।

3. कुलदीप सेन

शाहबाज अहमद के अलावा कुलदीप सेन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से बाहर किया जा सकता है तथा उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में मौका दिया जाएगा। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में कुलदीप सेन ने 5 ओवर में 37 रन विपक्षी टीम को दिए थे हालांकि इस दौरान उन्होंने दो विकेट लिए थे। दूसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली , दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: आकाश चोपड़ा ने बताया, रोहित शर्मा से क्या हुई थी बड़ी गलती, जिससे जीता हुआ मैच गंवा बैठी भारत