Placeholder canvas

IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ इंदौर टेस्ट

IND vs AUS: टीम इंडिया को आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अगर भारत अगला टेस्ट मैच भी हार जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के लिए उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज में निर्भर होना पड़ेगा।

रोहित शर्मा का ये फैसला बना टीम की हार का कारण

भारत की इस हार का कारण बना कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी और अटैकिंग अप्रोच रखने का फैसला। कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिकते हुए खेलता नज़र ही नहीं आया बस चेतेश्वर पुजारा ने पिच में कुछ समय बिताया तो उनके बल्ले से हाफ सेंचुरी भी आई।

अगर सभी भारतीय खिलाड़ी तेज खेलने के बदले ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलते तो शायद टीम को इस शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़ता।

ये भी पढ़ें- ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर

पूरे मैच में मात्र 93.5 ओवर खेल पाई भारतीय टीम

पहली पारी में जहां भारतीय टीम मात्र 33.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। वहीं दूसरी पारी में टीम 60.3 ओवर खेल पाई। इसमें से 23 से ज्यादा ओवर तो अकेले चेतेश्वर पुजारा ने ही खेले।

वह दूसरी पारी में टीम के हाईएस्ट स्कोरर भी रहे उन्होंने 59 रन बनाए। भारत की पहली पारी में 109 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए और टीम से लीड ले ली। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम मात्र 163 रन बना पाई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला। जो टीम ने 18.5 ओवर मे हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने शानदार 49* रन की पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ये रही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।

ये भी पढ़ें-ना चले रोहित, ना ही विराट, श्रेयस अय्यर ने भी किया निराश, अब टीम इंडिया पर बना हार का खतरा