Placeholder canvas

रोहित शर्मा की एक छोटी गलती बनी टीम इंडिया के हार की वजह, ऑस्ट्रेलिया से गंवाया वनडे वर्ल्ड कप का खिताब

भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद निराशा के साथ खत्म हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने 241 रनों का छोटा टारगेट सेट किया था, जिसने 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में तीन पार्ट टाइमर्स ने गेंदबाजी की। इनमें ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड शामिल हैं। इन्होंने 10 ओवर में 44 रन दिए और रोहित शर्मा का विकेट निकालने में सफल रहे। उन्हें मैक्सवेल ने कैच कराया था।

वहीं 241 रनों के टारगेट के जवाब में मैदान में उतरी कंगारु टीम को भारतीय गेंदबाजों ने तीन ताबड़तोड़ झटके भी दिए। शमी ने अपने पहले ही ओवर की पहली बॉल पर डेविड वॉर्नर को शिकार बनाया। उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ को शिकार बनाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों पर 3 बड़े झटके दिए।

मगर यहां से ट्रेविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और 192 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम से जीत छीन ली। हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। इसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

रोहित शर्मा की एक छोटी गलती बनी टीम इंडिया के हार की वजह

कप्तान रोहित शर्मा ने आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मौका नहीं दिया। कॉमेंट्री बॉक्स में उनकी लगातार चर्चा होती रही। दरअसल आज के मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स कोई विकेट नहीं ले पाए।

हालांकि अगर कप्तान रोहित शर्मा आर अश्विन को बतौर स्पिनर मौका दिए होते तो न सिर्फ उनके पास विकेट निकालने की क्षमता मौजूद है, बल्कि वो जरूरत पड़ने पर रन बनाने की भी काबिलियत रखते हैं। ऐसे में उन्हें न मौका देकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहीं न कहीं बड़ी गलती कर दी।