Placeholder canvas

“अब मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि…” लखनऊ से मिली हार पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

आईपीएल (IPL 2023) के अंतर्गत बीते दिन यानी कि मंगलवार, 16 मई को खेले गए मुंबई बनाम लखनऊ (LSG) की मैच में मुंबई को 5 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। हार के बाद मुंबई इंडियंस (MI) का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण गड़बड़ा गया है।

मुकाबले में हार झेलने वाली मुंबई की टीम को प्लेआफ में क्वालीफाई करने के लिए सनराइजर्स को अगले मुकाबले में हर हाल में मात देनी होगी।

हासिल करने लायक था लक्ष्य लेकिन भटक गई टीम: रोहित शर्मा

लखनऊ सुपरजाइंट्स के हाथों हारने के बाद मुंबई इंडियंस का कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,’ हम मुकाबला जीतने के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मैच के दौरान कुछ समय ऐसा था जहां पर हम अच्छा नहीं खेल पाए और दुर्भाग्य से हमारे हिस्से में जीत नहीं आई है।

रोहित ने आगे कहा कि, “इस स्कोर को पाया जा सकता था लेकिन टीम अपना रास्ता भटक गई और मुंबई इंडियंस को हार मिली है।”

‘बल्लेबाजी के लिए मुफीद थी पिच’

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को दोष ना देते हुए आगे कहा,’ हमने वास्तव में अच्छी तरह से पिच का आकलन किया और यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी पिच थी।  हम पारी के दूसरे भाग में अपना रास्ता खो बैठे हमने आखिरी छोर पर काफी रन लुटाए।’

ये भी पढ़ें : IPL 2023: लखनऊ की जीत के बाद बदल गए सारे समीकरण, मुंबई को हुआ नुकसान तो इन टीमों को मिला बंपर फायदा

हार के बाद लखनऊ के इस बल्लेबाज की तारीफ की

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस की तारीफ करते हुए कहा,’मार्कस स्टोइनिस वास्तव में अच्छा खेलें। सीधे हिट करते रहे जो आपको इस तरह की पिच पर करने की जरूरत है।

यह शानदार था। रोहित ने प्ले आपके समीकरण पर बोलते हुए कहा, “अब मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि अंक और नेट रन रेट कैसे काम करेंगे। लेकिन हमें अपनी आखिरी मुक़ाबले में सनराइजर्स के खिलाफ बेहतर क्रिकेट खेलनी होगी।”

बल्ले से अपनी टीम के लिए बनाए थे 30 से अधिक रन

रोहित की टीम ने इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा किया। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 25 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 37 रन बनाए थे। पुणे लखनऊ सुपरजाइंट्स के रवि बिश्नोई ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट करवाया था। रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे उनसे अधिक 59 रन ईशान किशन के बल्ले से निकले थे।

ये भी पढ़ें : IPL 2023: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी मुंबई इंडियंस, आखिरी ओवर में लखनऊ ने ऐसे पलटी बाजी