Placeholder canvas

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा? 25 शतक लगा चुके इस स्टार की होगी टीम में एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। चोट के कारण कप्तान रोहित शर्मा को मेडिकल टीम की सलाह पर स्वदेश लौटना पड़ रहा है।

ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में रोहित शर्मा का खेलना लगभग नामुमकिन है।

दूसरी तरफ टीम इंडिया को आईसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। टेस्ट सीरीज के लिए बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा के बैकअप के तौर पर टीम में जगह दी जा सकती हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन मौजूदा समय में बांग्लादेश में ही है। जहां पर भी टीम इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस ओपनर खिलाड़ी ने आधिकारिक टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ए के खिलाफ शतक भी लगाया है।

अब तक लगा चुका है ये खिलाड़ी 25 शतक

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा के बैकअप के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने अब तक प्रथम श्रेणी और लिस्ट के अलावा वनडे क्रिकेट को मिलाकर कुल 25 शतक लगाए हैं। बंगाल का यह खिलाड़ी काफी अनुभवी है।

मगर इन्हें अभी तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। अभिमन्यु ईश्वरन अब तक कुल 77 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलकर 44 की एवरेज के साथ 5419 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 23 अर्धशतक भी निकले हैं।

ये भी पढ़ेंं- BCCI ने किया भारतीय टीम के अगले 3 महीने के शेड्यूल का ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

काफी बेहतरीन है अभिमन्यु ईश्वरन का रिकॉर्ड

अभिमन्यु ईश्वरन अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 78 मुकाबले खेलकर 46 की औसत के साथ 3376 रन बना चुके। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 21 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है।

लिस्ट ए क्रिकेट में 149 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। अगर उनकी t20 फॉर्मेट के रिकॉर्ड पर गौर करें तो उन्होंने t20 फॉर्मेट के 27 मुकाबले खेलकर 38 की औसत के साथ कुल 728 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। इस खिलाड़ी ने हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में अपनी टीम के लिए 122 रनों की शानदार पारी खेली थी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं इस बारे में नहीं है कोई अपडेट

आपको बताते चलें कि चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से मोहम्मद शमी बाहर हो गए थे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं। अक्षर पटेल पहले से ही टीम में शामिल है और सौरभ कुमार को बैकअप के तौर पर टीम से जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए ये 5 खिलाड़ी बने सबसे बड़े विलेन, सीरीज हारकर चुकानी पड़ी बड़ी कीमत