skip to content

PAK vs ENG: “मैं प्लेयर ऑफ़ द मैच का हकदार नहीं हूँ..”, सैम करन ने बताया कौन था असली हकदार

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सैम करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक और सैम करन (Sam Curran) ने कमाल का प्रदर्शन किया।

सैम करन (Sam Curran) को प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिया गया। मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने सैम करन (Sam Curran) ने कहा कि प्लेयर ऑफ द मैच बेन स्टोक को दिया जाना चाहिए था।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के असली हकदार थे बेन स्टोक्स

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सैम करन (Sam Curran) ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने के बाद कहा,”मैं नहीं समझता कि मुझे यह मिलना चाहिए।

बेन स्टोक्स ने फाइनल में जिस तरह से खेलते हुए फिफ्टी जड़ी, उन्होंने हमारे लिए काफी बार ऐसा किया है। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच मिलना चाहिए था। इस अवसर का हम लुत्फ़ उठाने वाले हैं और यह काफी खास है। बड़ी बाउंड्री होने के कारण मैं जानता था कि विकेट में गेंदबाजी करने से लाभ होने वाला है। इसलिए मैंने उनको स्क्वेयर ऑफ़ द विकेट हिट करवाने का प्रयास किया।”

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार पचा नहीं पाए Babar Azam, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

इस क्षेत्र में सुधार करना चाहते हैं सैम करन

Sam Curran ने अपनी बातचीत में आगे कहा,”मैं अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाजों का अनुमान लगाने की कोशिश करता हूं। हम विश्व चैंपियन हैं, कितना अच्छा है। बेन स्टोक्स की जब भी टीम क जरूरत होती है वह हमेशा सामने आते हैं, लोग उनसे सवाल करते हैं लेकिन उनसे कोई सवाल नहीं है।

सच कहूँ तो मैं जीत के बाद थोड़ा खो गया हूँ। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। मैं पहली बार वर्ल्ड कप में था और हम जीत गए। इससे पहले मैंने डेथ ओवरों में ज़्यादा गेंदबाजी नहीं की है इसलिए इस क्षेत्र में मैं सुधार करना चाहूँगा। इस लाइनअप में बैटिंग मुश्किल है लेकिन फिर भी मैं इसमें सुधार करने का प्रयास करूंगा।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 137 रन लगाए थे।

पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 38 रन शान मसूद ने बनाए थे। जबकि कप्तान बाबर आजम ने 32 रनों का योगदान दिया था। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने नाबाद रहते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि कप्तान जोस बटलर ने 17 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया था।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: चैंपियन टीम इंग्लैंड पर हुई पैसों की बारिश, हारने वाली टीम भी मालामाल, जानिए किसे मिली कितनी राशि