Placeholder canvas

T20 WORLD CUP: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी, ऐसा करने की दी सलाह

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया को एक अहम सुझाव दिया है। संजय मांजरेकर ने कहा कि टीम इंडिया को विकेट लेने वाले एक स्पिनर गेंदबाज की जरूरत है। टीम इंडिया को बीते 24 अक्टूबर को खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिला था।

इस महामुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और ओपनर बल्लेबाज रिजवान अहमद के बीच रिकॉर्ड 152 रनों की साझेदारी हुई थी। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने टीम इंडिया को एक तरफा 10 विकेट से मात दी थी। वहीं अगर टीम इंडिया की पिछले मुकाबले में स्पिनर बॉलिंग को देखा जाए तो रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी ने 8 ओवरों में 61 रन लुटा दिए थे जो टीम इंडिया की हार का कारण बने।

टीम में उसे शामिल करें जो विकेट ले सके

SANJAY MANHERTEKAR

संजय मांजरेकर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, “भारत को ऐसे स्पिनरों की जरूरत है जो उन्हें बल्लेबाजों को रोकने के बजाय विकेट दिलाएं। भारत को विकेट लेने वाले स्पिनरों की जरूरत है। कोई भी स्पिनर जो विकेट लेने के लिए गेंदबाजी करे और इकोनमी की तरफ ध्यान नहीं दे वो मेरे लिए सही है।” पूर्व भारतीय संजय मांजरेकर युजवेंद्र चहल की बात कर रहे थे क्योंकि वे विकेट लेने की सोचते हैं। लेकिन चहल को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नही दी गई है।

कोहली ने की थी आश्विन की ताऱीफ

1 107

पिछले दिनों कप्तान कोहली ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा था कि, अश्विन ने आईपीएल के बीते कुछ संस्करणों में कठिन ओवर डालें थें। उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी की है। ने कभी यह नहीं सोचा कि उनके सामने कौन बल्लेबाजी कर रहा। बल्कि, उन्होंने केवल अच्छी गेंद डालने में विश्वास जताया। मौजूदा समय में ऐसे गेंदबाज हैं। जिनकी गेंदबाजी में वेरिएशन देखने को मिलता है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव भी है।

गौरतलब है कि भारत को अपना अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम मुकाबला माना जा रहा है क्योंकि अगर यह मैच टीम इंडिया हार जाती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली पड़ जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में कुछ खास रिकॉर्ड भी नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में दो बार खेलने उतरी टीम इंडिया को दोनों ही बार पराजय का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आगामी मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की टीम से सतर्क रहना होगा।