Placeholder canvas

भारतीय चयनकर्ताओं को संजू सैमसन ने दिया करारा जवाब, 7 छक्के और 4 चौके की मदद से ठोक दिए 72 रन

रणजी टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी शरीक कर रहे हैं। ऐसी ही ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में झारखंड और केरेला आमने सामने है। केरला का नेतृत्व सबके चहेते संजू सैमसन कर रहे है। केरेला की टीम पहले दिन पहले बल्लेबाजी कर रही हैं। टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान में 276 रन बना लिए है।

संजू सैमसन ने फिर बल्ले से खेली आकर्षक पारी, चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

इन सबके बीच संजू सैमसन ने एक बार फिर बल्ले से दमखम दिखाया। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर चयनकर्ताओं को ये भी याद दिलाया कि उनको टीम में जगह न देकर वह कितनी गलती कर रहें है।

संजू सैमसन ने 108 गेंद पर 72 रन ठोके। उनकी इस पारी की खास बात उनके आकर्षक शॉट्स रहें। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 4 चौके लगाए। इस आकर्षक पारी के बाद वह शहबाज नदीम का शिकार बने।

ये भी पढ़ें- 7 विकेट सिर्फ 67 रन पर गिरे, फिर कप्तान ने उठाया बीड़ा, अकेले लड़ा, फिर भी टीम को नहीं दिला सका जीत

केरला की टीम मजबूत स्थिति में, झारखंड की तरफ से शहबाज नदीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ

संजू सैमसन के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज रोहन प्रेम और रोहन कुन्नूमल ने भी अच्छी पारी खेली। इन दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली रोहन प्रेम ने जहां 201 गेंदों पर 79 रन बनाए वहीं कुन्नूमाल ने 71 गेंदों पर 50 रन बनाए।जिसके बदौलत टीम का स्कोर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 276 रन पहुंच गया।

फिलहाल केरेला की तरफ से अभी क्रीज पर अक्षय चंद्रन और सिजमोन जोसेफ बने हुए हैं। वहीं झारखंड की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट शहबाज नदीम ने लिए। वहीं दो विकेट उत्कर्ष सिंह के हाथ लगे।

उम्मीद है कि अगले दिन का खेल शुरू होने पर केरेला की टीम कम से कम 400 रन बोर्ड पर लगाना चाहेगी। वहीं झारखंड की टीम किसी भी हाल में विपक्षी टीम को 350 के अंदर समेटना चाहेगी। कल का दिन काफी दिलचस्प रहेगा।

ये भी पढ़ें- भारत के पास ईशान किशन जैसा नया ओपनर, रणजी ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा धमाल, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री