Placeholder canvas

CSK vs RR: “धोनी के खिलाफ कुछ भी काम नहीं आता..”, जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2023) के 16 मई संस्करण में 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद संजू सैमसन ने खुशी जाहिर की है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से पराजित कर के अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया है। टीम की रोमांचक जीत के बाद संजू सैमसन ने जीत का सीधा क्रेडिट अपनी टीम के गेंदबाजों को देते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

‘हमें अपने लड़कों की करनी होगी तारीफ’

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’आपको लड़कों को श्रेय देना होगा। गेंदबाजों ने अंत में अपना संयम बनाए रखा और वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हमने भी अपने कैच लपके। मेरी चेपॉक से अच्छी यादें नहीं हैं, मैं यहां कभी नहीं जीता और आज जीतना चाहता हूं।

गेंद ग्रिप कर रही थी और इसलिए, हम ज़म्पा को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में लाए। रुतु के आउट होने के साथ हमारे पास अच्छा पावरप्ले था और सोचा था कि अगर हम बहुत ज्यादा दिए बिना पावरप्ले से बाहर हो सकते हैं तो हमारे पास काम करने के लिए स्पिनर हैं।’

‘उसके खिलाफ कुछ भी नहीं करता है काम’

संजू सैमसन ने अपनी बातचीत में आगे कहा,’पिछले दो ओवर तनावपूर्ण थे, मैंने इसे गहरा करने की कोशिश की लेकिन आप उस आदमी (धोनी) के साथ कभी सुरक्षित नहीं हैं। आपको उस आदमी के लिए सम्मान होना चाहिए और वह क्या कर सकता है। उसके खिलाफ कुछ भी काम नहीं करता।’

ये भी पढ़ें :LSG vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, निकोलस पूरन ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल

बल्ले से फीके रहे हैं संजू सैमसन

बीते दिन खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बल्ले से पूरी तरह से टीम को निराश किया। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए संजू सैमसन केवल 2 गेंदों का ही सामना कर सके और इन 2 गेंदों पर उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला। उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।

गौरतलब है कि अब तक आईपीएल के कुल 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। मौजूदा सीजन के अब तक के सफर में राजस्थान रॉयल्स की टीम कुल 4 मैच खेलकर तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर पहले पायदान पर खुद को काबिज कर चुकी है।

उधर, पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में फिसल कर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। उसने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। जहां पर उसे दो मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें :225 के स्ट्राइक से अंजिक्य रहाणे ने मचाया तहलका, 61 रन की तूफानी पारी खेल MI के जबड़े से छीनी जीत