Placeholder canvas

पूरी टीम हुई फेल तो अंत तक अकेले लड़ा 32 साल का धुरंधर, 62 रन भी ठोके, फिर भी टीम को मिली हार

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पहला क्वालीफायर मुकाबला लाइका कोवाई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच हुआ। खेले गए इस मैच में लाइका कोवाई किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स को 30 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लाइका कोवाई किंग्स ने इस सीजन के फाइनल में जगह बना ली है।

लाइका कोवाई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने आयी लाइका कोवाई किंग्स की टीम ने 193 रन बनाए। इसके बाद मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना पाई।

बी सचिन ने 152 के स्ट्राइक से 46 गेंद पर 70 रनों की खेली धमाकेदार पारी

लाइका कोवाई किंग्स की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो बी सचिन रहें। बी सचिन ने 152 के स्ट्राइक से 46 गेंद पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, 20 महीने बाद इस दिग्गज की वापसी

वहीं यू मुकिलेश ने 27 गेंद पर 44 रन बनाए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं इसके पहले सुरेश कुमार और सुजॉय की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की थी।

इस दौरान सुरेश कुमार ने 12 गेंद पर 26 रन बनाए, हालांकि टीम की तरफ से कप्तान शाहरुख खान का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। शाहरुख खान ने 3 गेंद पर 2 रन बनाए। डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से सुबोध भाटी ने 37 रन देकर 4 विकेट लिए।

पूरी टीम हुई फेल तो अंत तक अकेले लड़ा 32 साल का धुरंधर

इसके बाद मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम की तरफ से चार रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर दिया। इसके बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम का विकेट लगातार गिरता चला गया । आलम यह हुआ कि 58 रन तक 5 विकेट आउट हो गए,

हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाज 32 साल के धुरंधर शरत कुमार ने पारी को संभालने की कोशिश की और 238 के स्ट्राइक सेट महज 26 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 8 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 62 रनों की पारी खेली, और अंत तक उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ये भी पढ़ें-  152 के स्ट्राइक से सचिन ने बल्ले से मचाई तबाही, ठोक डाले तूफानी 70 रन, शाहरुख खान के टीम की फाइनल में एंट्री