Placeholder canvas

सरफराज खान के छोटे भाई ने बल्ले से मचाया कोहराम, ठोक दिया तिहरा शतक, 9 छक्के भी उड़ाए

अंडर 25 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई और हैदराबाद टीम के बीच में हुए मुकाबले में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने बल्ले से गदर मचा दिया। अपने भाई के ही नक्शेकदम में चलते हुए उन्होंने तिहरा शतक लगा दिया। उनके पारी के बदौलत मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान में 704 रन बना लिए है।

सरफराज खान के छोटे भाई ने खेली शानदार पारी, ठोक डाले 339 रन

केवल 17 साल के स्टार खिलाड़ी और सरफराज खान के छोटे भाई ने 367 गेंद में 339 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 34 चौके और 9 छक्के लगाए। मुशीर को सरफराज की तरह उनके पिता नौशाद खान ने ही कोच किया है।

मुशीर के सामने हैदराबाद के सभी गेंदबाज बेबस नज़र आए। उन्होंने 93 की स्ट्राइक रेट से इतने रन बनाए। मुशीर खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- इरफान पठान की वाइफ दिखने में बेहद खूबसूरत, अदाओं में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को देती है मात

कमाल का क्रिकेट खेल रहे है दोनों भाई, सरफराज को टीम इंडिया में जगह देने की हो रही है मांग

आपको बता दे कि सरफराज खान पिछले कुछ सालों से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाल मचा रहे है। पिछले और इस साल तो उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया है कि सोशल मीडिया में उन्हें भारतीय टीम में रखने की मांग की जा रही है। अब उनके भाई के भी इस कदर प्रदर्शन से ये युवा बल्लेबाज टीम में अपनी जगह का भी दावा कर रहे हैं।

उम्मीद है कि आने वाले समय ने ये दोनों खिलाड़ी, इरफान पठान और यूसुफ पठान, हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या भाइयों की तरह जल्द भारतीय टीम में साथ खेलते नजर आयेंगे। मुशीर के अभी टीम में जगह बनाने में कुछ समय है। जबकि सरफराज अब टीम में जगह बनाने से बस एक कॉल अप दूर हैं।

सरफराज खान के आंकड़ों की बात करे तो 37 लिस्ट A मैच में 3505 रन बना लिए है। जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 301* रन हैं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रविंद्र जडेजा को बनाया गया प्रमुख टीम का कप्तान, लंबे समय बाद हुई वापसी