Placeholder canvas

भारत के पास भी अफरीदी जैसे छक्के लगाने वाला खिलाड़ी मौजूद, लेकिन टीम में नहीं मिलती जगह

भारत के पास भी शाहिद अफरीदी जैसा ऑलराउंडर मौजूद है, लेकिन उस ऑलराउंडर खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. जिस खिलाड़ी की बात हम कर रहे है. वह और कोई नहीं, बल्कि कर्नाटक की टीम के घरेलू ऑलराउंडर के गौथम है.

के गौथम के खेलने का अंदाज बिलकुल शाहीद अफरीदी जैसा है. के गौथम ने आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल की टीम के लिए खेला था.

वह शाहीद अफरीदी की तरह विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते है. वही अफरीदी के तरह एक शानदार स्पिनर भी है.

के गौथम, अफरीदी के तरह लम्बे-लम्बे छक्के लगाने में विश्वास रखते है. के गौथम आईपीएल में कुल 15 मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 196.88 के शानदार स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 9 चौके व 9 छक्के भी लगाये हुए है.

के गौथम ने आईपीएल में 7.8 कि शानदार इकॉनमी रेट से 11 विकेट भी हासिल किये हुए है. वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन उन्हें अबतक भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है.