TNPL 2023: शाहरुख खान की टीम बनी चैंपियन, 23 साल के धुरंधर ने मचाया कहर, कार्तिक की टीम को 104 रनों से दी मात

TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का टूर्नामेंट अब समाप्त हो गया है क्योंकि कल 12 जुलाई को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच खेला गया है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच 12 जुलाई को शाहरुख खान की कप्तानी वाली टीम लाइका कोवाई किंग्स और वरुण कार्तिक की अगुवाई वाली टीम नेल्लाई रॉयल किंग्स के बीच खेला गया है।

शाहरुख खान की टीम ने अरुण कार्तिक की टीम को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में हराकर चैंपियन बन गई है। लाइका कोवाई किंग्स ने नेल्लाई रॉयल किंग्स को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में 104 रनों से करारी हार दे दी है।

शाहरुख खान की टीम ने जीता फाइनल मैच

आपको बता दें कि लाइका कोवाई किंग्स के कप्तान शाहरुख खान ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में वरुण कार्तिक के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहरुख खान की टीम ने वरुण कार्तिक की टीम के खिलाफ बहुत ही बड़ा लक्ष्य रख दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

लाइका कोवाई किंग्स ने नेल्लाई किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जिसके जवाब में वरुण कार्तिक की कप्तानी वाली टीम नेल्लाई रॉयल किंग्स ने 15 ओवरों में सिर्फ 101 रन ही बना पाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि शाहरुख खान की कप्तानी वाली टीम लाइका कोवाई किंग्स ने पहले बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया उसके बाद में लाइका कोवाई किंग्स ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी भी की है।

23 साल के सुब्रमण्यम ने इस मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है जिस कारण उन्हें तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। सुब्रह्मण्यम ने आज 21 रन खर्च करके चार विकेट चटकाए हैं तो वहीं कप्तान शाहरुख खान ने भी अहम योगदान देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए हैं और 16 रन खर्च किए हैं।

Read More-IND vs WI: मोहम्मद सिराज बने सुपरमैन? हवा में 9 फीट ऊपर उछलकर एक हाथ से लपका कैच; देखें Video