Placeholder canvas

Sheikh Mohammed: कोरोना वायरस के संकट के बीच दुनिया को दिया प्रभावी संदेश

New Delhi: इस समय पुरी दुनिया नोवल कोरोना वायरस के साथ जी-जान लगाकर ल’ड़ रही है। वहीं इस ल’ड़ाई के बीच दुबई के शासक, उप-राष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कोविड -19 को लेकर शुक्रवार को दुनिया के लिए एक शक्तिशाली संदेश पोस्ट किया।

आज सोशल मीडिया पर दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कोविद -19 संकट के बीच एक बेहद की खास मेसेज दिया। जिस कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबली लेवल पर 1.5 मिलियन से अधिक लोगों को संक्रमित है। वहीं अपने मेसेज में शेख मोहम्मद ने वर्ल्ड पॉलोटिक्स और इकनोमी पर पड़े वायरस के प्रभाव पर कमेंट किया और स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।

शेख मोहम्मद ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस खास मेसेज को पोस्ट किया। अपने मेसेज पोस्ट में शेख मोहम्मद ने लिखा-“दुनिया लंबे समय से सवाल कर रही है कि सच्ची ताकत कहां है। क्या अर्थव्यवस्था, राजनीति या दूसरे तरीके से चलती है? कोरोना वायरस फैलने से पता चला है कि स्वास्थ्य सेवा एक मुख्य शक्ति है जो अर्थव्यवस्था और राजनीति को एक ऐसे समय में आकार देती है जब एक बीमारी की वजह से पूरा देश ठहर जाता है।” शेख मोहम्मद का ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक हजारों लाइक्स और रीट्वीट मिल चुके हैं।

कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में अब तक लगभग 1.6 मिलियन लोगों को अपनी चपेट में लिया है, वहीं इस वायरस ने अब तक पूरी दुनिया में 95,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है। हाल ही में आए UAE की रिपोर्ट में बताया गया हैं कि UAE में कोरोना वायरस के 331 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ कोरोना के मरीजों कि संख्या कुल 2990 हो गई है। फिलहाल मौजूदा परिस्थिती को देखकर दुनिया में आने वाले समय में कोरोना वायरस को हराना काफी चुनौती पूर्ण रहने वाला है।