skip to content

IND vs ZIM : केएल राहुल को कप्तान बनाए जाने पर Shikhar Dhawan की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे की सरजमी पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए मौजूद हैं। सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को हटाकर केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का नया कप्तान बनाया था।

बोर्ड के इस फैसले पर अब टीम के उप कप्तान शिखर धवन ने खुशी जाहिर की है और उन्होंने कहा है कि एशिया कप (Asia Cup 2022) से पहले जिंबाब्वे दौरे पर केएल राहुल को बड़ा फायदा मिलने वाला है। केएल राहुल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन जिंबाब्वे दौरे के लिए वे टीम में वापसी करने में कामयाब रहे थे।

टीम में वापसी करने के साथ ही उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है। दूसरी तरफ शिखर धवन उप कप्तान की हैसियत से टीम में शामिल किए गए हैं।

ऐसे कारणों के चलते लंबे समय से टीम से बाहर थे केएल राहुल

2 27दरअसल, केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाद मैदान पर नहीं दिखाई दिए हैं। इससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह अपनी चोट की सर्जरी कराने जर्मनी गए हुए थे।

ऐसे में माना जा रहा था कि केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान मैदान में उतरने के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन इसी बीच कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण एक बार फिर केएल राहुल को मैदान से दूर होना पड़ा था। हालांकि, अब वह जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध है। इस सीरीज से उन्हें एशिया कप से पहले अभ्यास करने का भी पर्याप्त मौका मिलेगा।

‘केएल राहुल की वापसी है टीम इंडिया के लिए अच्छी’

Shikhar Dhawan

आपको बताते चलें कि जिंबाब्वे दौरे के लिए पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम कप्तानी के लिए तय किया गया था लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

बीते मंगलवार को भारतीय टीम के उप कप्तान शिखर धवन ने हरारे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार वार्ता करते हुए कहा,”यह बहुत अच्छी खबर है कि केएल वापस टीम में हैं और टीम की अगुवाई कर रहे हैं। वह भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। आने वाले एशिया कप के मद्देनजर, यह उनके लिए एक अच्छा मौका है। मुझे यकीन है कि उन्हें इस दौरे से बहुत कुछ हासिल होगा।”

देखें वीडियो

मेजबान टीम के हौसले भी हैं बुलंद

zim32टीम इंडिया के उपकप्तान शिखर धवन ने कहा कि जिंबाब्वे टीम वर्तमान में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। पिछली तीनों सीरीजों में जिंबाब्वे का सफाया करने वाली टीम इंडिया जिंबाब्वे को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मेजबान टीम भी टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले बांग्लादेश को वनडे और टी-20 में कड़ी शिकस्त दे चुकी है।

ऐसे में टीम के उप कप्तान शिखर धवन ने जिंबाब्वे टीम की सराहना करते हुए कहा,’ यह अच्छी बात है कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की। वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। यह हमारे लिए अच्छी बात है। हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेंगे। एक अच्छी टीम हमेशा अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देती है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब भी हम किसी टीम से भिड़ते हैं तो हम अपनी प्रक्रिया ठीक से करते हैं। हमारा ध्यान जीत हासिल करने पर होगा।”

गौरतलब है भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी कि 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टीम मैनेजमेंट ने शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को स्क्वायड में शामिल किया है।