Placeholder canvas

WI vs ZIM: शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे ने रचा इतिहास, दोहरा शतक ठोक तोड़ा अपने पिता का ये बड़ा रिकाॅर्ड

वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे (West Indies vs Zimbabwe) के बीच खेले जा रहे एक टेस्ट मुकाबले में कैरेबियाई टीम के युवा सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल (Tej Narayan Chandrapal) ने शानदार दोहरा शतक जमाया है। ऐसा करने के ‌साथ ही उन्होंने इतिहास रचा है।

क्रिकेट की हिस्ट्री में यह पहली बार हुआ है जब पिता के बाद उनके बेटे ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। हाल ही में जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है वह और कोई नहीं बल्कि कैरेबियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarayan Chandrapal) के बेटे तेज नारायण चंद्र पाल हैं।

बारिश से प्रभावित मुकाबले में बल्ले से दिखाया दम

जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन के आखिर तक वेस्टइंडीज की टीम ने वर्षा से प्रभावित इस मुकाबले में अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर घोषित करने का फैसला किया।

कैरेबियाई टीम के लिए पहली इनिंग में तेज नारायण ने 467 गेंदों पर 207 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी इस बड़ी पारी के दौरान 16 चौके और 3 छक्के भी उड़ाये।

पिता के इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला

शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेज नारायण चंद्रपॉल ने टेस्ट क्रिकेट में उनके सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।

शिवनारायण चंद्रपॉल ने कैरेबियाई टीम के लिए टेस्ट मुकाबले में 203 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि अब उनके बेटे ने 207 रन बनाकर इस मामले में अपने ही पिता को पीछे छोड़ दिया है।

कार्लोस ब्रेथवेट ने भी खेली कमाल की पारी

जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में तेज नारायण चंद्र पाल के बल्ले से दोहरा शतक निकला है जबकि उनके हमवतन खिलाड़ी कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने शानदार शतक लगाया है।

कार्लोस ब्रेथवेट नहीं 312 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की बदौलत 182 रनों की बेहद शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान तेज नारायण चंद्रपाल के साथ पहले विकेट के लिए 336 रनों की एक बड़ी साझेदारी भी की थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें :टेस्ट क्रिकेट में बेटे तेजनारायण ने तोड़ा पिता शिवनारायण चंद्रपॉल का ये बड़ा रिकाॅर्ड, लगाया गगनचुंबी छक्का

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे तेज नारायण चंद्रपॉल ने पिछले साल दिसंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था।

तब से लेकर अब तक इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं जबकि तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर हैं। ऐसे में अब तक उनके बल्ले से कुल 367 रन निकल चुके हैं।

पिता ने बनाए हैं वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन

तेज नारायण चंद्रपाल के पिता शिवनारायण चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट मुकाबले खेलकर 11867 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 से ज्यादा के औसत से बल्लेबाजी करते हुए यह रन बनाए हैं। ‌ टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 30 शतक और 66 अर्धशतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : पिता शिवनारायण चंद्रपॉल के नक्शेकदम पर बेटे ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, 10 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा शतक