Placeholder canvas

Shoaib Akhtar ने चुनी ऑल टाइम IPL की बेस्ट प्लेइंग 11, धोनी को बनाया कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी इस टीम की कमान एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी है। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस टीम का खुलासा स्पोर्ट्सकीड़ा यूट्यूब चैनल पर किया है।

ये खिलाड़ी नजर आएंगे ओपनर की भूमिका में

3 50

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम की ओपनिंग के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ क्रिस गेल (Chris Gayle) को चुना है। इसके बाद उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम में शामिल किया है। जबकि नंबर 4 पर उन्होंने साउथ अफ़्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को जगह दी है।

एम एस धोनी को सौंपी टीम की कमान

ms dhoni recap

शोएब अख्तर ने अपनी आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम की कमान भारत के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने वाले धोनी (MS Dhoni) को अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

ऐसा होगा शोएब की टीम का मिडिल ऑर्डर

355499 andre russell bat kkr

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी टीम में नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए कैरेबियाई ऑलराउंडर Andre Russell को टीम में शामिल किया है। जबकि नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए हाल ही में वेस्टइंडीज की कप्तानी छोड़ने वाले किरोन पोलार्ड को जगह दी है।

शोएब की टीम की गेंदबाजी में नजर आ रही है धार

Rashid Khan

अख्तर ने अपनी टीम में गेंदबाजी के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली के अलावा लसिथ मलिंगा को तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया है। जबकि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में स्पिनर गेंदबाज के तौर पर अफगानिस्तान के राशिद खान और टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को जगह दी है।

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) द्वारा चुनी गई आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम

Shoaib Akhtar

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हरभजन सिंह, राशिद खान, ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : पंजाब को हरा दिल्ली ने Points Table में लगाई छलांग, RCB का हुआ नुकसान; जानिए टॉप 4 टीम