Placeholder canvas

40 की उम्र में शोएब मलिक ने बल्ले से मचाया गदर, 213 के स्ट्राइक से ठोके रन, टीम को मिली शानदार जीत

लंका प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जाफना किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दें कि जाफना किंग्स ने हाल ही में दांबुला ओरा को मैच में हराया है। जाफना किंग्स बनाम दांबुला ओरा मैच में शोएब मलिक ने 15 गेंदों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 रन बनाए हैं।

शोएब मलिक मैच में जीत के हीरो रहे। इस मैच में हार के बाद दासुन शनाका की टीम लगातार तीन मैच हार गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स ने शोएब मलिक की शानदार पारी की बदौलत 240 रन बनाए। वही बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दासून शनाका की टीम 189 रन ही बना पाई।

जाफना किंग्स ने बनाए 240 रन

टॉस जीत कर पहले दांबुला जायंट्स ने जाफना किंग्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके बाद जाफना किंग्स की ओर से अविष्का फर्नांडो और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप की इस दौरान अविष्का फर्नांडो ने 30 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली तो वही गुरबाज ने 35 गेंदों में 73 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 4 बड़े बदलाव के साथ भारतीय टेस्ट टीम की हुई घोषणा, जानिए किन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

जिसके बाद धनंजय डे सिल्वा ने 19 तथा समरविक्रमा ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं बाद में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए शोएब मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 गेंदों में 32 रन बनाए तथा जाफना किंग्स का स्कोर 240 रनों तक पहुंचाया वहीं दांबुला जेंट्स की ओर से लाहिरू कुमारा ने दो विकेट चटकाए।

शोएब मलिक का शानदार प्रदर्शन

जाफना किंग्स द्वारा दिए बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला औरा की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट 26 रनों के स्कोर पर ही खो दिया था जिसके बाद सिवान डेनियल ने 29 रन बनाए। वही भानुका राजपक्षे ने 38 रनों की पारी खेली जिसके बाद कप्तान दासून शनाका ने अपने टीम को संभालते हुए 44 रन की पारी खेली।

परंतु वह भी अपना विकेट नहीं बचा पाए। जिसके बाद दांबुला औरा की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना पाई और वह मैच जाफना किंग्स ने जीत लिया। इस दौरान जाफना किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए। वहीं सुमिंदा लक्षण के नाम भी दो विकेट रहे।

यह भी पढ़ें : चार टूटे दांत और 30 टांको के बावजूद करुणारत्ने ने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को दिलाई जीत