Placeholder canvas

Shoaib Akhtar को 23 साल पहले इस भारतीय दिग्गज ने बनाया था स्टार, अब खोला बड़ा राज

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हैं। इनके जमाने में बल्लेबाज उनकी गेंदों का सामना करने से खौफ खाते थे। इन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी के बलबूते पाकिस्तान की क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया है।

हालांकि वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन Shoaib Akhtarअभी भी अपने बयानों के चलते चर्चा के केंद्र में में बने रहते हैं। अब उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

पाकिस्तान के पूर्व पेसर Shoaib Akhtar ने कहा अल्लाह के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही वो शख्सियत है जिन्होंने मुझे स्टार बनाया है।

Shoaib Akhtar ने अपनी बातचीत के दौरान साल 1999 (कोलकाता) में खेले गए टेस्ट मैच की चर्चा की है। कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ‘गोल्डन डक’ आउट होकर पवेलियन लौटे थे। सचिन तेंदुलकर दुनिया में क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाते हैं और उनके नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 100 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

सकलेन मुश्ताक ने पूछा था ‘क्रिकेट का भगवान’ किसे कहा जाता है

shoeb akhter tr 1पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने स्पोर्ट वेबसाइट से बात करते हुए कहा,”मैंने सकलैन मुश्ताक से तब पूछा था कि क्रिकेट का भगवान किसे कहा जाता है, तब मुश्ताक ने मुझे सचिन का नाम बताया। तब मैंने उन्हें कहा था कि अगर मैं सचिन को आउट कर दूं तो क्या होगा।

इसके बाद मुश्ताक ने कहा कि उन्होंने पिछले दो टेस्ट में सचिन को आउट किया है। ऐसे में मुश्ताक और मेरे बीच एक फ्रेंडली फाइट जंग शुरू हो गई. सचिन को आउट करने के बाद मुझे रातों-रात शोहरत मिल गई। अल्लाह के बाद किसी ने मुझे स्टार बनाया है तो वह तेंदुलकर हैं।”

अगर सचिन को आउट नहीं करता तो नहीं मानता मेरा मन

shoeb akhter sachi

Shoaib Akhtar ने अपनी बातचीत में आगे कहा,’जब मैंने सचिन को आउट किया तब पूरे मैदान में सन्नाटा सा छा गया और वहां सिर्फ मेरी आवाज आ रही थी। मैंने सचिन को आउट करने के बाद ये बात कही कि मुझे अल्लाह के बाद किसी ने स्टार बताया तो वह आप हो।

इतना ही नहीं जब उन्होंने पूछा कि ऐसा क्यों, तब मैंने उत्तर दिया कि अगर मैं आपको आउट नहीं करता तो मेरा मन नहीं मानता। इसीलिए मैंने ऐसा कहा जिसके बाद सचिन ने कहा कि आप यह सब डिजर्व करते हैं।’

shoeb akht

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने अपनी कंट्री के लिए कुल 46 टेस्ट खेल कर 178 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 163 ओडीआई मुकाबलों में कुल 247 विकेट दर्ज हैं। जबकि 15 T20 मैच में इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कुल 19 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार की 3 बड़ी वजहें, आखिरी सबसे अहम