Placeholder canvas

तैयार हो रहा सचिन तेंदुलकर जैसा एक और महान क्रिकेटर, अकेले दम पर जिताने की रखता क्षमता

सचिन तेंदुलकर अभी तक भारतीय इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज है। इतना ही नहीं उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड्स है जो विश्व पटल पर भी कोई हासिल नहीं कर पाया है। सचिन तेंदुलकर ने भारत को कई अहम जीत दिलाई है। चाहे ओडीआई हो या टेस्ट वो हमेशा बेहतरीन रहे।

भारत को मिला सचिन तेंदुलकर जैसा ओपनर, हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया दोहरा शतक

अब भारत को उनके जैसा ही एक ओपनर मिल गया है जो आने वाले समय में उनके जैसा ही नाम कमा सकता है। हम बात कर रहे है हाल में ही दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल की।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शाॅ का बल्ला खामोश, सरफराज खान भी रहे नाकाम, टीम के लिए अकेले लड़े अंजिक्य रहाणे, फिर भी न मिली जीत

गिल ने इतनी युवा उम्र में सचिन के ओडीआई में दोहरे शतक की तो बराबरी कर ली है। वह जिस कंसिस्टेंसी के साथ खेल रहे है ऐसा लगता है कि वह आने वाले समय ने सचिन के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।

सचिन तेंदुलकर के आंकड़े, सचिन के नाम है 100 शतक का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों को बात करे तो सचिन के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन है। इस दौरान वह 51 शतक और 61 अर्धशतक लगा चुके है। वहीं 463 ओडीआई में उनके नाम 18426 रन है जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल है। सचिन के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक का रिकॉर्ड है।

सचिन तेंदुलकर ने भारत को न जाने कितने बार अकेले दम पर जीत दिलाई है। उन्होंने भारत को समय समय पर ऐसी शुरुआत दिलाई है कि टीम पहले ओवर से ही विपक्षी टीम पर हावी हो गई।

शुभमन गिल के आंकड़े, 70 से भी ऊपर का औसत है ओडीआई में

शुभमन भी ठीक सचिन की तरह ही अभी तक खेलते आ रहे है। हाल में ही उन्होंने दो से तीन बार भारत को अकेले दम पर जीत दिलाई है। जहां वह 2022 में भारत के लिए ओडीआई में हाईएस्ट स्कोरर रहे थे।

वहीं अभी तक 2023 में भी वह ओडीआई में हाईएस्ट स्कोरर है। उनके आंकड़े की बात करे तो 13 टेस्ट में 736 रन है। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। ओडीआई में तो वह लाजवाब रहे है। जहां 20 मैच में उनके नाम 71 के औसत से 1142 रन है। जिसमें तीन शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। आने वाले समय में वह भारत के मुख्य ओपनर साबित होंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : सीरीज जीतने पर कप्तान रोहित शर्मा की आयी बड़ी प्रतिक्रिया, इन 2 प्लेयर को बताया सबसे बड़ा मैच विनर