Placeholder canvas

IND vs AUS: शुभमन गिल ने जड़ी फिफ्टी तो चेतेश्वर पुजारा का धमाल जारी, लंच तक भारत का स्कोर 129/1

तीसरे दिन लंच से पहले तक भारत का स्कोर फिलहाल 129/1 हैं। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 351 रन पीछे है। फिलहाल क्रीज पर शुभमन गिल (65*) और चेतेश्वर पुजारा (22*) मौजूद है। ये दोनों ही बिना विकेट खोए तेज गति से रन बनाने के बारे में सोच रहे होंगे। जिससे मैच किसी परिणाम तक पहुंच पाए। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे हैं।

शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, रोहित 35 पर हुए आउट

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 36/0 से आगे खेलना शुरू किया। शुभमन और रोहित ने एक बार फिर आक्रमक रुख अपनाते हुए तेज बल्लेबाजी शुरू की। पर तीन का स्कोर 71 ही पहुंच पाया था कि मैथ्यू कुहनेमन ने रोहित शर्मा को 35 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

ये भी पढ़ें- 32 साल के बल्लेबाज ने 201 के स्ट्राइक से मचाया धमाल, राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट, आजम खान की टीम हारी

जिसके बाद भारत के मोस्ट डिपेंडेब खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा गिल का साथ देने उतरे। दोनों ने अच्छे से पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान गिल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। लंच तक ये दोनों विकेट बचाते हुए खेलते रहे। फिलहाल इन दोनों के बीच 58 रन की साझेदारी हो चुकी है।

ड्रॉ की तरफ बढ़ता नज़र आ रहा है मैच, भारत की टीम की बढ़ी मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया की टीम जिन्होंने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। अभी भी भारत से 351 रन आगे है। जिस तरह से मैच आगे बढ़ रहा है लग रहा है कि ये एक ड्रॉ के तरफ जा रहा है।

अगर ऐसा होता है तो भारत को न्यूजीलैंड के ऊपर निर्भर होना होगा कि वह कम से कम एक टेस्ट मैच में श्रीलंका को मात दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश कर लेगी।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी बेकार, रैना-पठान भी हुए फ्लाॅप, शाहिद अफरीदी की टीम ने इंडिया महाराजा को हराया