Placeholder canvas

क्या BJP में शामिल होंगे सिंधिया? नरोत्तम मिश्रा बोले- आने वालों का बीेजेपी में स्वागत

मध्य प्रदेश में इस वक्त सि’यासी सं’कट गह’रा गया है। सूत्रों की मानें तो ज्योदिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के खि’लाफ जाकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संक’ट में आ सकती है। इसी बीच ज्योदिरादित्य सिंधिया को लेकर जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल उनसे संपर्क की कोशिश की जा रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे स्वा’इन फ्लू से पी’ड़ित हैं। ऐसे में उनसे संपर्क नहीं हो सका।

वहीं ज्योदिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर नरोत्तम मिश्रा से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बड़े नेता हैं और अगर वो हमारे साथ आते हैं, तो निश्चित तौर पर उनका स्वागत किया जाएगा। नरोत्तम मिश्रा का यह बयान कहीं न कहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की अटकले को बढ़ा दिया है।

आपको बता दें, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिराज सिंधिया समेत करीब 17 कांग्रेसी विधायक अंडरग्राउड हो गए हैं। सभी के फोन स्विच ऑफ बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी मंत्री और विधायक बेंगुलुरू के व्हाइट फील्ड और आदर्श होटल में ठहरे हुए हैं। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद दिल्ली में मौजूद हैं। इसी बीच कमलनाथ सरकार के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कमलनाथ समर्थक सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंप दिया है। ऐसे में कमलनाथ को नई मंत्रिमंडल के गठन का अधिकार मिल चुका है।

मालूम हो कि, मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। इसमें से दो विधायकों का नि’धन हो चुका है। ऐसे में मौजूदा समय में कुल विधायकों की संख्या 228 बच गई है। इसमें से फिलहाल कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इसमें से 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी और एक सपा विधायक हैं। मौजूदा समय में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने क लिए कुल 115 का जादुई आकंडा चाहिए। जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास कुल 105 विधायक हैं।