Placeholder canvas

फल विक्रेता का बेटा बना रफ्तार का सौदागर, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में मचा रहा है धूम, 150 से अधिक स्पीड से फेंकता गेंद

उमरान मालिक : भारतीय क्रिकेट टीम कहीं मात खाती है तो वह है उसके तेज गेंदबाजों की गति। टीम के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज है जो विकेट लेने और सटीक यॉर्कर डालने में तो सक्षम है पर उनके पास भी ठीक ठाक गति है।

हालांकि अब इन सबके बीच भारतीय टीम को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में गोली की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज मिल गया है। ये खिलाड़ी लगातार 150 से ऊपर की गति से गेंद फेंकते है। ये ही कारण है उन्होंने आईपीएल से सीधा राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई।

फल विक्रेता के बेटे ने क्रिकेट जगत में बनाया अपना नाम, गोली की रफ्तार से फेंकता हैं गेंद

हम बात कर रहे है मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज जम्मू कश्मीर के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक की। उमरान मलिक क्रिकेट की दुनिया में अब एक जाना माना नाम बन चुके है पर उनके लिए जिंदगी हमेशा से इतनी आसन नहीं थी।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद ये युवा बनेगा अगला सबसे बड़ा बल्लेबाज, पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी

कश्मीर से, एक फल बेचने वाले का बेटा, एक ऐसा युवा जिसने खुद के लिए कई सपने देखे और उन्हें पूरा करने का दम भी रखा। उमरान मलिक ने अपनी कैरियर की शुरुआत एक नेट-बॉलर के रूप की। आज ये खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

उमरान मलिक का सफर दिखाता है कि अगर आप मेहनत करते है, सपने देखते है तो एक न एक दिन जरूर वह सपने पूरे होंगे। वरना किसने सोचा था कि जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाला एक फल विक्रेता का बेटा देश के लिए खेलता हुआ नज़र आएगा।

व्हाइट गेंद क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में कर चुके है भारत का प्रतिनिधत्व

उमरान मलिक की किस्मत तब बदली जब पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा उन्हें रिटेन किया गया। मलिक ने भी इस बात का भरपूर फायदा उठाते हुए तेज तर्रार गेंदे फेंकी। साथ ही 14 मैचों में 22 विकेट ले कर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन भी बने। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक बार 157 का आंकड़ा भी पार किया।

इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम में एंट्री मिली। टीम में अभी तक का उनका सफर बेहतरीन रहा है जहां उन्होंने 5 ओडीआई में 7 विकेट और 3 टी20I में 2 विकेट लिए है।

उमरान मलिक को अभी थोड़ा अपनी लेंथ और वैरिएशन में काम करने की जरूरत है। इस गति और अच्छी लाइन और लेंथ के साथ वह आने वाले समय में भारत के मुख्य गेंदबाज साबित होंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश टीम में हुए बड़े बदलाव, दूसरे टेस्ट में हुई इस धाकड़ गेंदबाज की एंट्री