Placeholder canvas

गांगुली के इन दो फैसलों ने भारतीय क्रिकेट को पहुंचा दिया बुलंदियों के शिखर पर

सौरव गांगुली भारत के सबसे सफलतम कप्तानो में से एक माने जाते थे. सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई हुई है.
बता दें, कि उन्होंने अपनी कप्तानी में कई ऐसे फैसले लिए थे. जिसे भारतीय क्रिकेट बुलंदियों के शिखर पर पहुंचा था.
आज हम भी आपकों अपने इस लेख में सौरव गांगुली के दो ऐसे फैसलों के बारे में बताएंगे, जिसे भारतीय क्रिकेट बुलंदियों के शिखर पर पहुँच गया था.
1. गांगुली ने जब एमएस धोनी के बारे में सुना की धोनी एक विस्फोटक बल्लेबाज़ तथा विकेटकीपर है और मध्यक्रम की परेशानी को दूर कर सकते है. तब गांगुली ने धोनी को 2004 में टीम में खिलाया. उसके बाद धोनी के कारनामे सभी को पता है. गांगुली का यह फैसला काफी सफल साबीत हुआ था.
2. गांगुली ने ही सहवाग को ओपनिंग करने के लिए भी कहा था. गांगुली का यह फैसला भी काफी सफल रहा था, क्योंकि सहवाग ने ओपनिंग में भारत के लिए जमकर रन बनाये है. गांगुली के इस फैसले ने भी भारतीय टीम को काफी फायदा पहुंचाया.