Placeholder canvas

विश्व कप से ज्यादा मुश्किल है आईपीएल की ट्रॉफी हासिल करना, सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर विराट कोहली का स्थान लेने के लिए रोहित शर्मा सबसे अच्छा विकल्प नजर आ रहे थे।

भारतीय टीम को अभी पिछले ही दिनों लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है। इसके बाद सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आईपीएल की ट्रॉफी जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी अधिक मुश्किल काम होता है।

रोहित के अंदर हैं सफल कप्तान बनने के सभी गुण

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में कंगारुओं के हाथों 209 रनों से बड़ी सीकर झेलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि रोहित शर्मा के अंदर अभी भी हाई लेवल पर टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए सारे गुण हैं।

इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। ऐसे में उनकी कैप्टंसी पर सवाल उठाना अच्छा नहीं है।

विराट के बाद थी एक अच्छे कप्तान की जरूरत

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज तक के प्लेटफार्म पर बात करते हुए कहा,’सिलेक्टरों को विराट के जाने के बाद एक कप्तान की आवश्यकता थी और रोहित उस समय बेस्ट थे। उन्होंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीत ली थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था, उसने एशिया कप जीता था। वह सबसे अच्छे विकल्प थे। भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेला, लेकिन हम हार गए।

2 साल पहले भी हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हारे थे। हम t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गए थे। इसलिए चयनकर्ताओं ने उस व्यक्ति को चुना जो इस काम के लिए सबसे अच्छा था।’

ये भी पढ़ें :45 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी का गरजा बल्ला, कर दी चौके-छक्के की बौछार

आईपीएल जीतने के लिए गुजारना होता है 17 -18 मुकाबलों से

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का साफ तौर पर मानना है कि वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेलने के लिए आपको चार से पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करने की आवश्यकता होती है, मगर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए किसी भी टीम को 17 मुकाबलों से दो- चार होना पड़ता है।

उन्होंने आगे कहा,‘मुझे रोहित पर पूरा भरोसा है। उन्होंने और एमएस धोनी ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। आईपीएल जीतना आसान नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि है एक कठिन टूर्नामेंट है। आईपीएल जितना वर्ल्ड कप जीतने से अधिक मुश्किल है। क्योंकि यहां पर 14 मुकाबले होते हैं। जिसके बाद टीम प्लेऑफ में जाती है।

विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान पाने के लिए आपको सिर्फ चार या पांच मुकाबलों का सफर करना पड़ता है। जबकि आईपीएल का चैंपियन बनने के लिए 17 मुकाबले लगते हैं।’

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम की अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 209 रनों से बड़ी हार हुई है।

भारतीय टीम के लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद लगातार किरकिरी हो रही है। ऐसे ही में सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बचाव किया है।

ये भी पढ़ें :जो विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं कर सके, वो शुभमन गिल ने कर दिखाया, सुरेश रैना को भी छोड़ा पीछे