Placeholder canvas

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बोले- चेतेश्‍वर पुजारा से बाकी बल्‍लेबाजों को सीखना चाहिए

एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिेए। हालांकि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद जिस खिलाड़ी ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वे चेतेश्व पुराजा रहे। चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी जड़कर टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला।

चेतेश्वर पुजा के इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के बल्लेबाजी से सीखना चाहिए।

सौरव गांगुली ने कहा कि पहले दिन के खेल के दौरान एडिलेड की पिच में सीम और बांउस देखने को नहीं मिली और ये विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहद अहम विकेट था।हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने शाॅट सेलेक्शन में गलती की, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को शुरूआती विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा। भारतीयी टीम की तरफ से केएल राहुल, मुरली विजय और विराट कोहली एक ही तरह के शाॅट्स खेलकर आउट हुए हैं।