Placeholder canvas

पूरी टीम हुई फेल तो KKR के धुरंधर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 38 गेंदों में ठोक डाले 78 रन, फिर भी टीम को मिली हार

टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सरे बनाम एसेक्स मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सरे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। इस टीम की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

वो वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) थे, हालांकि उनके अलावा कोई और खिलाड़ी ने कोई खास कमाल नहीं दिखा सका।

बताते चलें कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 37 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बना डाले। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 6 छक्के लगाए। सुनिल नारायण (Sunil Narine) ने ये पारी तब खेली जब उनकी टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम हार गई।

सुनील नरेन ने बल्ले से मचाया धमाल

सरे बनाम एसेक्स मुकाबले में टॉस एसेक्स की टीम ने जीता था। इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वहीं पहले बल्लेबाज का न्योता पाकर खेलने उतरी सरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरूआती 2 विकेट सिर्फ 50 रनों के भीतर गिर गए।

हालांकि सुनील नारायण (Sunil Narine) ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 37 गेंदों में 78 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के लगाए। सुनिल नरेन (Sunil Narine) की बदौलत सरे ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।

गौरतलब है कि आईपीएल में सुनील नारायण शाहरूख खान की टीम KKR की तरफ से खेलते हैं।

सुनील नारायण की पारी के बावजूद हारी उनकी टीम

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसेक्स की टीम की भी शुरुआत खराब रही और उन्होंने अपना पहला विकेट महज शून्य के स्कोर पर गंवा दिया।

हालांकि इसके बाद डेनियल लॉरेंस और माइकल काइली पेपर ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की। वहीं फिरोज खुशी ने भी 35 रनों की छोटी मगर बहुमूल्य पारी खेली। इन पारियों के दम पर एसेक्स ने सरे को 3 विकेट से मात दे दी। इस तरह सुनिल नारायण (Sunil Narine) की शानदार पारी बेकार चली गई।