Placeholder canvas

आखिरी 2 ओवर में चाहिए थे 41 रन, ग्लेन फिलिप्स ने यूं पलटी बाजी और SRH को जीता दिया हारा हुआ मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत बीते दिन यानी कि 7 मई को खेले गए टूर्नामेंट के 52 वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम ने स्कोरबोर्ड पर अपने दो विकेट खोकर 214 रन लगाए। टीम के लिए सर्वाधिक 95 रन जोश बटलर के बल्ले से निकले। कप्तान संजू सैमसन ने 66 रनों की धांसू पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जयसवाल ने पारी की शुरुआत करते हुए तेजतर्रार 35 रन बनाए थे।

उधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने अभिषेक शर्मा के 55 और राहुल त्रिपाठी के 47 रनों की बदौलत निर्धारित ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

सनराइजर्स की टीम ने बल्लेबाजों के दम पर दर्ज की जीत

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत ने 25 गेंदों पर 33 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्के लगाकर 55 रनों की शानदार पारी खेली। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 45 रन बनाए थे।

19वें ओवर में हुई रनों की बारिश

आपको बताते चलें कि बेहद रोमांचक इस मैच में अंतिम 2 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 41 रनों की दरकार थी। उधर, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पारी का 19वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी कुलदीप यादव को दी।

कुलदीप यादव के इस ओवर की शुरुआत की 3 गेंदों पर ग्लेन फिलिप्स ने करारे छक्के लगाए। चौथी गेंद को चौके के लिए बाहर भेजा। ऐसे में शुरुआत की 4 गेंदों पर उन्होंने कुल 22 रन बटोर लिए थे। इसके बाद कुलदीप यादव ने अपनी अगली गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कैच आउट करवा कर पवेलियन की राह दिखाई।

उनके आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मार्को जेनसन ने कुलदीप यादव के ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन बनाए। पारी के 19वे ओवर में कुल 24 रन बने थे और आखिरी ओवर में जीत के लिए सनराइजर्स की टीम को 17 रन चाहिए थे।

जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए थे सनराइजर्स को 17 रन

मुकाबले को अपने नाम करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी। राजस्थान के बल्लेबाज ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 2 रन बना लिए। इसके बाद दूसरी गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। तीसरी गेंद पर दोबारा से अब्दुल ने 2 रन लिए।

और उसके बाद केवल 1 रन ही बना पाए। यहां से जीत के लिए सनराइजर्स की टीम को 2 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी। अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर मार्को जेनसन ने चुपके से 1 रन ले लिया।

ये भी पढ़ें :बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली और डेविड वाॅर्नर को छोड़ हासिल किया ये बड़ा विश्व कीर्तिमान

जानिए आखिरी गेंद पर क्या-क्या घटा

इसके बाद सनराइजर्स की टीम को आखिरी गेंद पर 5 रन बनाने थे और स्ट्राइकर इन पर अब्दुल समद थे उन्होंने गेंद को लांग आपके ऊपर से मारने का प्रयास किया मगर शॉट की टाइमिंग अच्छी नहीं रही और जोश बटलर ने कैच लपक लिया। उसी दौरान अंपायर ने गेंद को नो करार दिया तो दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के फील्डर जश्न मना रहे थे।

इसके बाद जब आखिरी गेंद दोबारा फेंकी गई वह फ्रीहिट थी। हैदराबाद की टीम को जीत दर्ज करने के लिए 4 रन और मैच टाई कराने के लिए 3 रनों की दरकार थी।

संदीप सिंह यॉर्कर फेंकने की जुगत में थे और गेंद उनकी सही जगह पर नहीं पड़ी अब्दुल समी ने संदीप शर्मा के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए भेज कर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाबी पाई।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: हार के बाद निराश नजर आए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार