Placeholder canvas

IPL 2023: सूर्या ने बल्ले से बरपाया कहर, खड़े खड़े लगाए 6 गगनचुंबी छक्के, 237 के स्ट्राइक से ठोका 83 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के एक मुकाबले में बीते दिन यानी 9 मई को मुंबई इंडियंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की चुनौती थी। यहां पर मुंबई(MI) की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 6 विकेट से पटखनी दी है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 199 रन बनाए थे। ऐसे में जीत के लिए मुंबई को जीत के लिए 200 रनों की दरकार थी और उसने यह लक्ष्य 3 ओवर पहले ही अपने नाम कर लिया था।

जीत के बाद अंक तालिका में ऊपर उछली मुंबई इंडियंस

पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसने अब तक 11 मुकाबले खेलते हुए 6 में जीत हासिल की है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी तरफ मुंबई से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सातवें पायदान पर फिसल गई है। मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया जब आरसीबी की टीम मुंबई के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्थिति में थी लेकिन कुछ ही देर बाद उसने अपनी लय बिगाड़ ली और मुकाबला कमा दिया। मुकाबले के बाद आइए जानते हैं मैच के टर्निंग पॉइंट्स के बारे में।

पारी के आखिरी के ओवरों में उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाए आरसीबी के बल्लेबाज

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में एक समय 12 ओवर में 130 से अधिक रन बना लिए थे तो ऐसा लग रहा था कि यह टीम 200 रनों से ज्यादा का स्कोर करेगी।

रॉयल चैलेंजर्स के फॉर्म डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के आउट हो जाने के बाद आरसीबी की टीम सही से रन नहीं बना पाए। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम को मुकाबला जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में KL राहुल ने लगाई लंबी छलांग, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानें नई लिस्ट

ईशान किशन ने शुरुआत में ही दिखा दिए रंग

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज इशान किशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज जोश हेजलवुड और वानिंदू हसारंगा को निशाने पर लेते हुए कुछ आक्रमक शॉट खेले और इस दौरान उन्होंने 21 गेंदों पर 42 रन ठोक डाले। 42 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने 28 गेंदों पर 51 रन जोड़े थे।

सूर्या ने बिखेरी चमक

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर कदम रखते ही चौके- छक्के लगाने शुरू कर दिए थे। सुर कुमार यादव ने वानखेड़े की छोटी बाउंड्री का अच्छे से फायदा उठाते हुए 35 गेंदों पर 237 के स्ट्राइक से 83 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु के गेंदबाजों की अच्छे से खबर लेते हुए 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के उड़ाए।

निहाल वडेरा ने भी बदला गियर

टूर्नामेंट में अभी तक तिलक वर्मा के चोटिल होने के बाद निहाल बढेरा मौका पा रहे हैं। इसी कड़ी में नेहाल अपने बल्ले लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक ठोक डाला है। उन्होंने इस मुकाबले में 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए हैं। वडेरा और सूर्य के मध्य तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी होती हुई थी।

ये भी पढ़ें:बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली और डेविड वाॅर्नर को छोड़ हासिल किया ये बड़ा विश्व कीर्तिमान

आरसीबी का यह फैसला रहा गलत

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने केदार जाधव को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया था लेकिन उन्होंने 12 गेंदों पर केवल 12 रन ही बनाए।

लेकिन अगर वह दौरान अच्छे से बल्लेबाजी करते हुए टीम के खाते में तकरीबन 20 से 30 रन और जुड़ जाते। ऐसे मुकाबले का परिणाम बदल सकता था।

गौरतलब है कि मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 17 ओवर के अंदर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसा करके मुंबई इंडियंस की टीम ने एक रिकॉर्ड बना लिया है।

आईपीएल की हिस्ट्री में पहली बार या देखने को मिला है कि जब किसी टीम ने 200 से अधिक स्कोर को 16 ओवर के अंदर ही प्राप्त कर लिया है। मुंबई के लिए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 83, निहाल ने 52 रन और इंसान के सामने 42 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 के प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, प्लेऑफ की रेस से ये टीमें हो सकती बाहर, जानें पूरा समीकरण