Placeholder canvas

वीडियो: सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया में गरजा बल्ला, वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में ठोका तूफानी फिफ्टी

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला इन दिनों जमकर आग उगल रहा है। सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मुकाबला खेलते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी। हालांकि, टीम के अन्य दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

सूर्यकुमार यादव ने लगाया शानदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारतीय टीम ने अपने अभ्यास मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 152 स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान भारत की सूर्यकुमार यादव 52 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।

सूर्यकुमार यादव ने इस साल शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक 23 मुकाबलों में 40 से अधिक की औसत से 801 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं। भारत के लिए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि दीपक हुड्डा (Deepak hudda) ने 22 रनों की पारी खेली।

दिनेश कार्तिक ने खेली नाबाद 19 रनों की पारी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 17 गेंदों का सामना करने के बाद महज 8 रन बना सके, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 17 गेंदों का सामना करने के बाद महज 8 रन बना सके। आखिर में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने नाबाद 19 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब लेकर गई टीम इंडिया ने पहले प्रैक्टिस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul), विराट कोहली (Virat Kohli) और आर अश्विन (R Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया। हालांकि, इन खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस जरूर की। अभ्यास मुकाबले में रोहित के साथ ऋषभ पंत (Rishabh pant) पारी की शुरुआत करने उतरे। और दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट