skip to content

साउथ अफ्रीका टूर पर इस स्टार क्रिकेटर को ना चुनकर सेलेक्टर्स ने कर दी चूक! अब बल्ले से उगल रहा रन

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी है। भारतीय टीम में वैसे तो कई मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद है। मगर चयनकर्ताओं ने एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज को जगह नहीं दी है जो घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से तूफान ला रहा है। आइए आगे जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट मुकाबला खेलने के अलावा तीन वनडे मुकाबले भी खेलेगी। मगर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में भारत के चयनकर्ताओं ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज Suryakumar Yadav को जगह नहीं दी है।

जिसके बाद Suryakumar Yadav का बल्ला डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर तूफान मचाए है। आईपीएल में पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने पुलिस इनविटेशन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पयड स्पोर्ट्स क्लब के विरुद्ध धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार डबल सेंचुरी जड़ी है। इस मैच में उन्होंने 249 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

Suryakumar Yadav को नहीं दी टेस्ट टीम में जगह

sky..testSuryakumar Yadav ने अपनी पारी के दौरान 37 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। सूर्यकुमार यादव अपनी इस पारी के दौरान 178 रन चौकों छक्कों के जरिए बनाएं।

Suryakumar Yadav ने पुलिस इनविटेशन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना के लिए खेलते हुए पायड सपोर्ट क्लब के विरुद्ध यह धमाकेदार पारी खेली थी। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज को हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- 5 छक्के और 37 चौके की मदद से सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी, 152 बॉल में ठोक दिए 249 रन

कीवी टीम के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

sky 18 nov 1

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में ही खेली गई t20 सीरीज में शानदार अर्धशतक जड़ा था। सूर्यकुमार यादव अब तक भारत के लिए 11 t20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 244 रन बना चुके हैं। तो वही तीन वनडे मैच खेलकर 124 रन बनाए हैं। भारत के इस बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था। मगर अंतिम 11 में जगह नहीं दी गई थी।

टीम इंडिया

गौरतलब है कि भारतीय टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका में 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेलेगी। भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई है।

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुल 7 सीरीज खेल चुकी है जिनमें से 36 श्रीजी अपने नाम कर सकती है। ऐसे में विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।